क्या पैसा हर तरह की बुराई की जड़ है?
शास्त्र से जवाब
नहीं। बाइबल में यह नहीं बताया है कि पैसा होना गलत है और ना ही यह बताया है कि पैसे की वजह से ही सारी मुश्किलें आती हैं। कई लोग सोचते हैं कि बाइबल में लिखा है कि “पैसा हर तरह की बुराई की जड़ है”। लेकिन यह सच नहीं है। बाइबल में लिखा है कि “पैसे का प्यार हर तरह की बुराई की जड़ है”।—1 तीमुथियुस 6:10.
बाइबल में पैसों के बारे में क्या लिखा है?
बाइबल में बताया गया है की अगर पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह बड़े काम की चीज़ है। एक हद तक इससे हमें “हिफाज़त” मिलती है। (सभोपदेशक 7:12) साथ ही बाइबल में उन लोगों की तारीफ भी की गयी है जो दूसरों को दरियादिली दिखाते हैं, जिसमें पैसों के ज़रिए दूसरों की मदद करना भी शामिल है।—नीतिवचन 11:25.
लेकिन बाइबल में खबरदार किया गया है कि हमारी ज़िंदगी में पैसा ही सबकुछ नहीं होना चाहिए। उसमें लिखा है, “तुम्हारे जीने का तरीका दिखाए कि तुम्हें पैसे से प्यार नहीं और जो कुछ तुम्हारे पास है उसी में संतोष करो।” (इब्रानियों 13:5) इसका मतलब हमें दिन-रात पैसे के पीछे नहीं भागना चाहिए ना ही हमेशा पैसे के बारे में सोचते रहना चाहिए। इसके बजाय हमारे पास जो है, जैसे खाना, कपड़े, रहने के लिए घर हमें उसी में संतोष करना चाहिए।—1 तीमुथियुस 6:8.
बाइबल में पैसों के प्यार के बारे में क्यों खबरदार किया गया है?
लालची लोगों को हमेशा की ज़िंदगी नहीं मिलेगी। (इफिसियों 5:5) इसकी दो वजह हैं। पहली, लालच मूर्तिपूजा या झूठी उपासना के बराबर है। (कुलुस्सियों 3:5) दूसरी, लालची लोग अमीर बनने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। नीतिवचन 28:20 में लिखा है, “जो रातों-रात अमीर बनना चाहता है वह निर्दोष नहीं रह पाएगा।” इसका मतलब ज़्यादा पैसा कमाने के लिए लोग अकसर दूसरों को धमकाते हैं, उन्हें धोखा देते हैं या कई बार तो दूसरों का खून भी कर देते हैं।
शायद हर व्यक्ति अमीर बनने के चक्कर में ये सब बुरे काम ना करे। लेकिन फिर भी पैसों का प्यार होने से दूसरे बुरे अंजाम हो सकते हैं। बाइबल में लिखा है, “जो लोग हर हाल में अमीर बनना चाहते हैं, वे परीक्षा और फंदे में फँस जाते हैं और मूर्खता से भरी और खतरनाक ख्वाहिशों में पड़ जाते हैं।”—1 तीमुथियुस 6:9.
पैसों के बारे में बाइबल की सलाह मानने से क्या फायदा होता है?
जब हम पैसा कमाने के लिए कोई गलत काम नहीं करते और ना ही कोई ऐसा काम करते हैं जिससे परमेश्वर नफरत करता है, तो हम खुश रहते हैं और परमेश्वर भी हमारा साथ देता है। जो लोग परमेश्वर की बात मानते हैं उनसे वह वादा करता है, “मैं तुझे कभी नहीं छोड़ूँगा, न कभी त्यागूँगा।” (इब्रानियों 13:5, 6) बाइबल में उसने यह भी वादा किया है कि “सच्चा आदमी ढेरों आशीषें पाएगा।”—नीतिवचन 28:20.