गीत 48
यहोवा के साथ हर दिन चलना
(मीका 6:8)
1. हे प्या-रे पि-ता य-हो-वा
थाम के हाथ ते-रा च-लें हर दिन।
हैं इ-ना-यत के ना क़ा-बिल
ना चल पा-एँ-गे हम ते-रे बिन।
क़ुर-बा-नी दे-के बे-टे की
टू-टा रिश्-ता जोड़ दि-या।
ते-रे इत्-ने एह-सान हम पे
जी-ते जी क-भी भू-लें ना।
2. डोल र-ही है नींव दुन्-या की
न्याय हो-गा इं-सा-नों का जल्-दी।
हाँ, आज़-मा-ए शै-ताँ हम-को
डर के पी-छे ना ह-टें क-भी।
जी-वन कर दि-या जो अर-पन
अब ना छो-ड़ें साथ ते-रा।
हम व-फ़ा क-रें-गे तुझ-से
तू क-रे ह-मा-री र-क्षा।
3. तुझ-से ही मिल-ती है ता-क़त
दे ते-रा व-चन ही बल ह-में।
दि-ए तू-ने भा-ई-बं-धु
हौस्-ला इन-से भी ह-में मि-ले।
सुन-ता तू मिन्-नत ह-मा-री
चैन दिल को मि-ले जिस-से।
ते-री ही म-दद से हम सब
न-म्र बन ते-रे साथ च-लें।
(उत्प. 5:24; 6:9; 1 राजा 2:3, 4 भी देखिए।)