इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गीत 26

परमेश्‍वर के साथ चल!

परमेश्‍वर के साथ चल!

(मीका 6:8)

1. चल याह के साथ ख-रा-ई से

कृ-पा, द-या दि-खा।

सच से अ-गर हो प्यार तु-झे

तो तू ना बह-के-गा।

क-ठिन ल-गे-गी राह तु-झे

याह ते-रा बल हो-गा।

जब था-मा हाथ य-हो-वा ने

तु-झे ना छो-ड़े-गा।

2. चल याह के साथ तू साफ़ मन से

ना जा-ना पाप की राह।

ख़ुश हो-ता याह स-या-नों से

स-या-ना तू हो जा।

प-वि-त्र, नेक, सच्‌-ची स-भी

बा-तों पर ध्यान ल-गा।

तुझ-से क-हे-गा याह जो भी

पा-लन उस-का कर-ना।

3. चल याह के साथ ई-मा-न से

सु-कून तब पा-ए-गा।

च-ले-गा जब तू भक्‌-ति से

ख़ुश याह का दिल हो-गा।

भक्‌-ति ब-ड़ी क-मा-ई है

ना तू इ-से ग-वाँ।

स्तु-ति तू याह की कर-ता रह

चल संग उस-के स-दा।