इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गीत 53

एकता में रहकर काम करना

एकता में रहकर काम करना

(इफिसियों 4:3)

1. एक्‌-ता के धा-गे में ह-में

है पि-रो-या दे-खो याह ने।

मो-ती हम हैं रंग-बि-रं-गे

साथ में सुं-दर दिख-ते।

प्यार की है ये मा-ला

ना तो-ड़ें इ-से।

मा-नें बात यी-शु की जो हम

तो र-हे सु-कून और अ-मन

एक्‌-ता है अन्‌-मोल ह-मा-री

जिस-से मिल-ती ख़ु-शी।

2. एक दिल और एक मन के र-हें

काम भ-ला-ई के भी क-रें।

औ-रों को गर मा-फ़ी हम दें

प्यार की धा-रा ब-हे।

शां-ति दे-ती ताज़-गी

मन को ये भा-ती।

सच्‌-चा प्यार आ-पस में हो गर

बर-सें-गी आ-शी-षें हम पर।

एक्‌-ता से आ-ए-गी रौ-नक

बर-सों-ब-रस त-लक।