इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कर रुक के दुआ

कर रुक के दुआ
  1. 1. आसाँ नहीं ये ज़िंदगी

    परेशानियों से है भरी।

    झूठे दोस्त बस चाहें सताना,

    कर यहोवा से दुआ

    मन में दुआ।

    (कोरस)

    ना हारे मन तेरा

    तेरे संग है यहोवा।

    रहना शांत हमेशा

    और कर रुक के दुआ।

    मुश्‍किल हो कोई भी

    याह होगा तेरे संग वहीं,

    रस्ता दिखाने, जो है सही

    गर हो दिल से दुआ

    याह भी मुस्कुराए,

    रस्ता वो दिखाए।

  2. 2. परेशानियाँ होंगी हर दिन

    तंगी चीज़ों की या रहना पैसों के बिन,

    फिर भी ढूँढ़ तू ऐसे तरीके

    दूजों के चेहरे पर ला मुसकान

    छोटी-सी मुसकान।

    (कोरस)

    ना कर शक, ना तू डर

    तेरे संग है यहोवा।

    खुल जाए हर डगर,

    कर तू रुक के दुआ।

    कमज़ोरी में भी दम

    भर देगा, याह है संग तेरे

    वो रहेगा साथ, हाँ हरदम

    गर हो दिल से दुआ

    याह भी मुस्कुराए,

    रस्ता वो दिखाए।

    (कोरस)

    तेरे संग है यहोवा

    खुल जाए हर डगर

    कर तू रुक के दुआ

    कमज़ोरी में भी दम

    भर देगा, याह है संग तेरे

    वो रहेगा साथ, हाँ हरदम

    तू कर रुक के दुआ

    मुस्कुराए याह,

    कर उसका शुक्रिया।