गीत 99
लाखों हज़ारों भाई
-
1. लाखों हज़ारों हम भाई,
साथ हैं सभी खड़े,
हर एक वफादार साक्षी,
हाथ याह का ना छोड़े।
लाखों हज़ारों देखो,
है बढ़ रही ये भीड़,
धरती की सारी ज़ुबानों में
याह की करे तारीफ।
-
2. लाखों हज़ारों हम भाई,
देते हैं “खुशखबरी,”
आएँगे दिन बेहतर जो
इच्छा है लाखों की।
और जब करें हम सेवा
शायद हम थक जाएँ,
मिलती है ताज़गी, सुकूँ और चैन
हम सबको यीशु से।
-
3. लाखों हज़ारों हम भाई,
रात-दिन करें सेवा।
हैं हम पनाह में याह की
करता है वो परवाह।
लाखों हज़ारों देखो,
राज का करें ऐलान।
साथी बनाया हमें याह ने,
है ये बड़ा सम्-मान!
(यशा. 52:7; मत्ती 11:29; प्रका. 7:15 भी देखें।)