इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गीत 16

याह की तारीफ करें, मसीहा चुना उसने

याह की तारीफ करें, मसीहा चुना उसने

(प्रकाशितवाक्य 21:2)

  1. 1. याह ने अपना बेटा चुना,

    हुकूमत करने सब पे।

    इंसाफ है बुन्‌-याद इसके राज की

    जो नेकी लाए धरती पे।

    (कोरस)

    तारीफ करें याह की हम मिलके,

    किया अभिषेक बेटे का!

    वो मरज़ी पिता की पूरी करे,

    बुलंद करे नाम उसका!

    तारीफ करें याह की हम मिलके,

    अब यीशु बना है राजा!

    हर बात उसकी जब हम मानें दिल से,

    बुलंद करें नाम याह का!

  2. 2. औरों को भी याह ने चुना

    भा-ई बनने यीशु के।

    फिर साथ उसके राज वो करेंगे,

    लाएँगे फिरदौस धरती पे।

    (कोरस)

    तारीफ करें याह की हम मिलके,

    किया अभिषेक बेटे का!

    वो मरज़ी पिता की पूरी करे,

    बुलंद करे नाम उसका!

    तारीफ करें याह की हम मिलके,

    अब यीशु बना है राजा!

    हर बात उसकी जब हम मानें दिल से,

    बुलंद करें नाम याह का!