यहोवा के साक्षी—विश्वास का जीता-जागता सबूत, भाग 1: अंधकार से बाहर
सदियों से फैले अंधकार को मिटाने-समाज में मज़बूती से जड़ पकड़ी झूठी धार्मिक शिक्षाओं को ठुकराने में बाइबल विद्यार्थियों को ज़बरदस्त विश्वास की ज़रूरत थी। उन्होंने रौशनी फैलाने में कमाल का साहस और जोश दिखाया। गौर कीजिए कि उन्होंने किस तरह का साहस और वफादारी दिखायी साथ ही, कैसे यहोवा ने उन्हें “अंधकार से निकालकर अपनी रौशनी में बुलाया।”
आप शायद ये भी देखना चाहें
डॉक्यूमेंट्री
यहोवा के साक्षी—विश्वास का जीता-जागता सबूत, भाग 2: रौशनी चमकने लगी
यीशु ने अपने चेलों को आज्ञा दी कि वे ‘सब राष्ट्रों के लोगों को चेला बनना सिखाएँ।’ बाइबल विद्यार्थियों को जो विरोध और बहुत-सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, उससे वे समझ पाते हैं कि लोगों के सामने रौशनी चमकाने में क्या कुछ शामिल है।