28 सितंबर-4 अक्टूबर
निर्गमन 29-30
गीत 32 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा के काम के लिए दान”: (10 मि.)
निर्ग 30:11, 12—यहोवा ने मूसा से लोगों की गिनती लेने को कहा (इंसाइट-2 पेज 764-765)
निर्ग 30:13-15—जिन-जिनका नाम लिखा गया, उन्होंने यहोवा को दान दिया (इंसाइट-1 पेज 502)
निर्ग 30:16—दान का पैसा “भेंट के तंबू में की जानेवाली सेवा के लिए” इस्तेमाल हुआ (प्र11 11/1 पेज 12 पै 1-2, अँग्रेज़ी)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 29:10—“बैल के सिर पर अपने हाथ” रखने का क्या मतलब है? (इंसाइट-1 पेज 1029 पै 4)
निर्ग 30:31-33—अगर कोई अभिषेक का पवित्र तेल बनाता और ऐसे इंसान पर लगाता जिस पर लगाने की इजाज़त नहीं है, तो उसे मौत की सज़ा क्यों मिलती? (इंसाइट-1 पेज 114 पै 1)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 29:31-46 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए और दिखाइए कि कैमरे या इंटरकॉम पर गवाही कैसे दी जा सकती है। (अगर आपके इलाके के घरों में कैमरे या इंटरकॉम नहीं होते, तो दिखाइए की आप तब गवाही कैसे दे सकते हैं जब कोई बिना दरवाज़ा खोले बात करता है।) (जी-जान गुण 2)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) सिखाती है पेज 113 पै 18 (जी-जान गुण 13)
भाषण: (5 मि. या कम) राज-सेवा 1/11 पेज 4 पै 5-7; पेज 6 पर दिया बक्स—विषय: पारिवारिक उपासना के लिए कुछ सुझाव। (जी-जान गुण 20)
जीएँ मसीहियों की तरह
“क्या आप हाथ बँटा सकते हैं?”: (15 मि.) चर्चा। एक नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटे—एक झलक वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि. या कम) परिवार खुश रह सकता है भाग 3
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 109 और प्रार्थना