इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 25-26

पवित्र डेरे में संदूक की भूमिका

पवित्र डेरे में संदूक की भूमिका

25:9, 21, 22

पवित्र डेरे और इसराएल की छावनी में करार का संदूक सबसे अहम चीज़ थी। संदूक के ढकने के ऊपर दो करूब बने हुए थे। उन दोनों के बीच जो बादल था, वह यहोवा की मौजूदगी को दर्शाता था। हर साल प्रायश्‍चित के दिन महायाजक परम-पवित्र भाग में जाता था और प्रायश्‍चित के ढकने के सामने एक बैल और बकरे का खून छिड़कता था, ताकि इसराएलियों को अपने पापों की माफी मिल सके। (लैव 16:14, 15) यह इंतज़ाम उस बात की झलक थी जब सबसे बड़ा महायाजक यीशु स्वर्ग में यहोवा के सामने जाता और अपने फिरौती बलिदान की कीमत अदा करता।​—इब्र 9:24-26.

फिरौती बलिदान से हमें कई आशीषें मिल सकती हैं। बताइए कि कौन-सी आयत में किस आशीष का ज़िक्र किया गया है:

आशीषें

  • हमेशा की ज़िंदगी

  • पापों की माफी

  • साफ ज़मीर

ये आशीषें पाने के लिए हमें क्या करना होगा?