25 सितंबर–1 अक्टूबर
दानियेल 4-6
गीत 51 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“क्या आप बिना नागा यहोवा की सेवा करते हैं?”: (10 मि.)
दान 6:7-10—दानियेल ने यहोवा की सेवा करना तब भी नहीं छोड़ा जब उसकी जान पर बन आयी (प्र10 11/15 पेज 6 पै 16; प्र06 11/1 पेज 26 पै 12)
दान 6:16, 20—राजा दारा ने कबूल किया कि दानियेल का यहोवा के साथ करीबी रिश्ता है (प्र03 9/15 पेज 15 पै 2)
दान 6:22, 23—यहोवा ने दानियेल को बिना नागा उसकी उपासना करने के लिए आशीष दी (प्र10 2/15 पेज 18 पै 15)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
दान 4:10, 11, 20-22—नबूकदनेस्सर के सपने का वह ऊँचा और विशाल पेड़ किसे दर्शाता है? (प्र07 9/1 पेज 19 पै 4)
दान 5:17, 29—दानियेल ने क्यों राजा बेलशस्सर से तोहफे लेने से पहले इनकार किया मगर बाद में उन्हें कबूल कर लिया? (प्र88 10/1 पेज 30 पै 3-5, अँग्रेज़ी; दानिय्येल पेज 109 पै 22)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) दान 4:29-37
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सभाओं का निमंत्रण पत्र दीजिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सभाओं का निमंत्रण पत्र—पिछली मुलाकात में आपने सभाओं का निमंत्रण दिया था। इस बार दिखाइए कि वापसी भेंट कैसे की जाती है।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 129 पै 16—विद्यार्थी को बढ़ावा दीजिए कि वह परिवार से आनेवाले विरोध के बावजूद परमेश्वर का वफादार रहे।
जीएँ मसीहियों की तरह
“उन्हें यहोवा की सेवा करते रहने का प्रशिक्षण दीजिए”: (15 मि.) चर्चा। इसके बाद, एक वीडियो दिखाइए जिसमें एक अनुभवी मसीही, नए प्रचारक के साथ प्रचार कर रहा है, फिर उस वीडियो पर चर्चा कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 25 पै 17-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 6 और प्रार्थना