यहोवा ने यूसुफ को छुड़ाया
यूसुफ एक गुलाम था, फिर उसे जेल में डाल दिया गया। करीब 13 साल तक दुख झेलने के बाद यहोवा ने उसे छुड़ाया। इस दौरान कड़वाहट से भर जाने के बजाय, उसने अपने अंदर अच्छे गुण बढ़ाए। (भज 105:17-19) वह अच्छी तरह जानता था कि यहोवा ने उसका साथ नहीं छोड़ा है। उस मुश्किल दौर में यूसुफ ने क्या-क्या किया?
-
उसने कड़ी मेहनत की और वह भरोसेमंद साबित हुआ, इसलिए यहोवा ने उसकी कोशिशों पर आशीष दी।—उत 39:21, 22
-
उसके साथ हुए अन्याय का बदला लेने के बजाय उसने दूसरों में दिलचस्पी ली और उनके लिए भले काम किए।—उत 40:5-7
यूसुफ की मिसाल किस तरह मेरी मदद करती है कि मैं धीरज से अपनी समस्याओं का सामना करूँ?
हर-मगिदोन में यहोवा हमें अपनी सारी मुश्किलों से छुटकारा दिलाएगा। लेकिन उस वक्त के आने तक मैं क्या कर सकता हूँ?