इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

3-9 मई
  • गीत 106 और प्रार्थना

  • सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 82

  • यहोवा के दोस्त बनो​सबसे प्यार करो:  (6 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। वीडियो दिखाइए। फिर हो सके तो पहले से चुने हुए कुछ बच्चों से पूछिए: स्कूल में बच्चों ने प्रिया के साथ बुरा व्यवहार क्यों किया? रिंकी प्रिया से कैसे प्यार से पेश आयी? आप कैसे दूसरी जगह के लोगों से प्यार कर सकते हैं?

  • सच्चा दोस्त किसे कहते हैं?:  (9 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। बोर्डवाला कार्टून दिखाइए। फिर सवाल कीजिए: सच्चा दोस्त किसे कहते हैं? आप सच्चा दोस्त कैसे चुन सकते हैं? जो दोस्त आपको मिला है उससे आप अपनी दोस्ती कैसे गहरी कर सकते हैं?

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बहाल  अध्या 8 पै 8-15, बक्स 8 क

  • समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)

  • गीत 16 और प्रार्थना