यहोवा ने अब्राम और सारै का नाम क्यों बदल दिया?
यहोवा की नज़र में अब्राम का चालचलन निर्दोष था। जब उसने अब्राम को अपने वादे के बारे में ज़्यादा जानकारी दी, तब उसने अब्राम और सारै को ऐसे नाम दिए जिससे पता चलता कि भविष्य में क्या होनेवाला है। उसने अब्राम का नाम अब्राहम और सारै का नाम सारा रखा।
अपने नाम के मुताबिक अब्राहम बहुत-सी जातियों का पिता बना और सारा राजाओं की पुरखिन बनी।
-
अब्राहम
भीड़ का पिता
-
सारा
राज-घराने की औरत
भले ही हम जन्म के वक्त अपना नाम नहीं चुन सकते, फिर भी अब्राहम और सारा की तरह हम एक अच्छा नाम कमा सकते हैं। हमें खुद से पूछना चाहिए:
-
‘मैं यहोवा की नज़र में किस तरह अपना चालचलन निर्दोष बनाए रख सकता हूँ?’
-
‘मैं यहोवा के सामने कैसा नाम कमा रहा हूँ?’