जीएँ मसीहियों की तरह
पूरी दुनिया में कार्ट लगाकर प्रचार करने के फायदे
प्रेषितों अध्याय 5 के मुताबिक पहली सदी के मसीही मंदिर में प्रचार करते थे क्योंकि वहाँ कई लोग आते थे। (प्रेष 5:19-21, 42) आज हम ऐसी जगहों पर कार्ट लगाते हैं, जहाँ लोग आते-जाते हैं और इससे हमें अच्छे नतीजे मिल रहे हैं।
पूरी दुनिया में कार्ट लगाकर प्रचार करने के फायदे नाम का वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
-
कार्ट लगाकर गवाही देना कब और कैसे शुरू हुआ?
-
टेबल के बजाय कार्ट लगाने के क्या फायदे होते हैं?
-
मी जंग यू का जो अनुभव रहा, उससे हम क्या सीखते हैं?
-
कार्ट लगाकर गवाही देना कितना ज़रूरी है, यह हकोब सलोमे के अनुभव से कैसे पता चलता है?
-
कार्ट लगाकर कुशलता से गवाही देने के बारे में हम ऐनीस और उसके पति के अनुभव से क्या सीखते हैं?