इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

15-21 जून
  • गीत 30 और प्रार्थना

  • सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • हमारे बुज़ुर्ग भाई-बहन खज़ाने के भंडार हैं”: (10 मि.)

    • उत 48:21, 22—याकूब ने अपना विश्‍वास ज़ाहिर किया कि यहोवा के लोग कनान में ज़रूर रहेंगे (इंसाइट-1 पेज 1246 पै 8)

    • उत 49:1—याकूब ने अपनी मौत से पहले जो भविष्यवाणी की, उससे पता चलता है कि उसका विश्‍वास मज़बूत था (इंसाइट-2 पेज 206 पै 1)

    • उत 50:24, 25—यूसुफ ने यहोवा के वादों पर अपना विश्‍वास ज़ाहिर किया (प्र07 6/1 पेज 28 पै 10)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)

    • उत 49:19—याकूब ने गाद के बारे में जो भविष्यवाणी की थी, वह कैसे पूरी हुई? (प्र04 6/1 पेज 15 पै 4-5)

    • उत 49:27—बिन्यामीन के बारे में याकूब की भविष्यवाणी कैसे पूरी हुई? (इंसाइट-1 पेज 289 पै 2)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 49:8-26 (जी-जान  गुण 5)

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • वापसी भेंट का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: इन दो प्रचारकों ने कैसे साथ मिलकर गवाही दी? उनकी तरह हम भी कैसे यकीन के साथ बात कर सकते हैं?

  • वापसी भेंट: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान  गुण 6)

  • वापसी भेंट: (5 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर सिखाती है  किताब दीजिए और अध्याय 9 से बाइबल अध्ययन शुरू कीजिए। (जी-जान  गुण 16)

जीएँ मसीहियों की तरह