इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 44-45

यूसुफ ने अपने भाइयों को माफ किया

यूसुफ ने अपने भाइयों को माफ किया

44:1, 2, 33, 34; 45:4, 5

जब हमें कोई ठेस पहुँचाता है, तो उसे माफ करना मुश्‍किल लग सकता है, खासकर जब वह जानबूझकर हमें ठेस पहुँचाए। यूसुफ के भाइयों ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया फिर भी यूसुफ ने उन्हें माफ किया। ऐसा करने में किस बात ने उसकी मदद की?

  • यूसुफ अपने भाइयों को माफ करना चाहता था, इसलिए उनसे बदला लेने के बजाय, उसने उनमें आए सुधार को देखा।—भज 86:5; लूक 17:3, 4

  • यूसुफ नाराज़गी पाले नहीं रहा। ऐसा करके वह यहोवा की तरह पेश आया, जो दिल खोलकर माफ करता है।—मी 7:18, 19

मैं कैसे यहोवा की तरह दूसरों को माफ कर सकता हूँ?