25 जून–1 जुलाई
लूका 4-5
गीत 10 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“फुसलाए जाने पर यीशु की तरह डटे रहिए”: (10 मि.)
लूक 4:1-4—यीशु शरीर की ख्वाहिशों के आगे नहीं झुका (प्र13 8/15 पेज 25 पै 8)
लूक 4:5-8—यीशु आँखों की ख्वाहिशों के बहकावे में नहीं आया (प्र13 8/15 पेज 25 पै 10)
लूक 4:9-12—लुभाए जाने पर यीशु ने अपनी चीज़ों का दिखावा नहीं किया [मंदिर की छत की मुँडेर नाम का वीडियो दिखाइए।] (अ.बाइ. लूक 4:9 “मंदिर की छत की मुँडेर” वीडियो; प्र13 8/15 पेज 26 पै 12)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
लूक 4:17—किस बात से पता चलता है कि यीशु परमेश्वर के वचन से अच्छी तरह वाकिफ था? (“भविष्यवक्ता यशायाह का खर्रा” अ.बाइ. लूक 4:17 अध्ययन नोट)
लूक 4:25—एलियाह के दिनों में अकाल कितने समय तक रहा? (“साढ़े तीन साल तक” अ.बाइ. लूक 4:25 अध्ययन नोट)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) लूक 4:31-44
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर JW.ORG संपर्क कार्ड दीजिए।
चौथी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) कोई आयत चुनिए और अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) यहोवा की मरज़ी पाठ 28
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 27
“सोशल मीडिया के खतरों से बचिए”: (15 मि.) चर्चा। सोशल मीडिया—ज़रा सँभलकर नाम का वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्वास की मिसाल अध्या 10 पै 12-21 और “मनन के लिए सवाल”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 11 और प्रार्थना