क्या नाश से बचने के लिए आप पर निशान लगाया जाएगा?
यहेजकेल के दर्शन की पहली पूर्ति तब हुई जब यरूशलेम का नाश हुआ था। आज हमारे समय में यह दर्शन कैसे पूरा होगा?
-
वह आदमी जो लिपिक की कलम-दवात लिए हुए था, यीशु मसीह को दर्शाता है
-
छ: आदमी जिनके हाथ में चूर-चूर करनेवाले हथियार थे, स्वर्ग की सेनाओं को दर्शाते हैं और उनका अगुवा मसीह है
-
महा-संकट के दौरान बड़ी भीड़ का न्याय किया जाएगा और उन्हें भेड़ समान लोगों में गिना जाएगा। उस वक्त उन पर निशान लगाया जाएगा यानी वे नाश से बचेंगे