8-14 जुलाई
1 थिस्सलुनीकियों 1-5
गीत 90 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहो और एक-दूसरे को मज़बूत करते रहो”: (10 मि.)
[1 थिस्सलुनीकियों की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
1थि 5:11-13—जो तुम्हारी अगुवाई करते हैं, “उनकी बहुत कदर करो” (प्र11 6/15 पेज 26 पै 12; पेज 28 पै 19)
1थि 5:14—जो मायूस हैं उन्हें अपनी बातों से तसल्ली दीजिए और कमज़ोरों को सहारा दीजिए (प्र17.10 पेज 10 पै 13; प्र15 2/15 पेज 9 पै 16)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
1थि 4:3-6—जो व्यक्ति नाजायज़ यौन-संबंध रखता है, वह “अपने भाई का फायदा” कैसे उठाता है? (इंसाइट-1 पेज 863-864)
1थि 4:15-17—किन्हें ‘बादलों में उठा लिया जाएगा ताकि वे हवा में प्रभु से मिलें’ और यह कैसे होगा? (प्र15 7/15 पेज 18-19 पै 14-15)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) 1थि 3:1-13 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
पहली मुलाकात: (2 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 1)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 3)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 4)
जीएँ मसीहियों की तरह
हौसला बढ़ानेवाले पायनियर: (9 मि.) पायनियरों की मिसाल, बनाए मंडली खुशहाल वीडियो दिखाइए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए: पायनियर मंडली में दूसरों का हौसला कैसे बढ़ा सकते हैं? आपकी मंडली के पायनियरों ने आपका हौसला कैसे बढ़ाया है?
हमारा हौसला बढ़ानेवाली अच्छी मिसालें: (6 मि.) ‘धीरज से दौड़ते रहिए’—उनकी तरह बनिए जिन्होंने अच्छी मिसाल रखी वीडियो दिखाइए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए: बहन किस मुश्किल का सामना कर रही थी? हौसला पाने के लिए उसने क्या किया?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 9 पै 16-21, बक्स “यहोवा ने मुमकिन किया,” और “अमेज़न में कैसे दो परचों ने दो लोगों का दिल छू लिया”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 75 और प्रार्थना