इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

24-30 जुलाई

यहेजकेल 21-23

24-30 जुलाई
  • गीत 30 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 45

  • दरवाज़े पर अदब से पेश आइए”: (15 मि.) सेवा निगरान इस भाग पर चर्चा करेगा। चर्चा शुरू करने से पहले वीडियो दिखाइए जो बताता है कि दरवाज़े पर खड़े रहते वक्‍त हमें किन बातों का ध्यान रखना है।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 22 पै 18-22 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 50 और प्रार्थना