15-21 जुलाई
भजन 63-65
गीत 108 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)
1. “तेरा अटल प्यार जीवन से कहीं ज़्यादा अनमोल है”
(10 मि.)
यहोवा के साथ एक अच्छा रिश्ता होना, ज़िंदगी से कहीं ज़्यादा अनमोल है (भज 63:3; प्र01 10/15 पेज 15-16 पै 17-18)
जब हम मनन करते हैं कि यहोवा ने किस तरह अपना अटल प्यार ज़ाहिर किया है, तो उसके लिए हमारी कदरदानी बढ़ जाती है (भज 63:6; प्र19.12 पेज 28 पै 4; प्र15 10/15 पेज 24 पै 7)
और जब उसके अटल प्यार के लिए हमारी कदर बढ़ती है, तो हम खुशी-खुशी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते (भज 63:4, 5; प्र09 7/15 पेज 16 पै 6)
पारिवारिक उपासना के लिए सुझाव: चर्चा कीजिए कि यहोवा ने किन तरीकों से आपके लिए अटल प्यार ज़ाहिर किया है।
2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न
(10 मि.)
-
भज 64:3—इस आयत से हमें कैसे अच्छी बातें बोलने का बढ़ावा मिलता है? (प्र07 11/15 पेज 15 पै 6, अँग्रेज़ी)
-
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?
3. पढ़ने के लिए आयतें
(4 मि.) भज 63:1–64:10 (जी-जान गुण 12)
4. बातचीत शुरू करना
(2 मि.) घर-घर का प्रचार। घर-मालिक को आपकी भाषा नहीं आती। (प्यार पाठ 3 मुद्दा 4)
5. बातचीत शुरू करना
(2 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। आपके गवाही देने से पहले ही बातचीत खत्म हो जाती है। (प्यार पाठ 2 मुद्दा 4)
6. बातचीत शुरू करना
(3 मि.) सरेआम गवाही देना। पता लगाइए कि सामनेवाले को किस विषय पर दिलचस्पी है और उससे दोबारा मिलने का इंतज़ाम कीजिए। (प्यार पाठ 1 मुद्दा 5)
7. समझाना कि आप क्या मानते हैं
(4 मि.) प्रदर्शन। अकसर पूछे जानेवाले सवाल 51—विषय: यहोवा के साक्षी उन लोगों के पास क्यों जाते हैं जो पहले कह चुके हैं, “मुझे दिलचस्पी नहीं है”? (प्यार पाठ 4 मुद्दा 3)
गीत 154
8. परमेश्वर के लिए अपना प्यार कैसे ज़ाहिर करें?
(15 मि.) चर्चा।
यहोवा “अटल प्यार से भरपूर” है। (भज 86:15) “अटल प्यार” का मतलब है, वफादारी, गहरे लगाव और साथ निभाने के पक्के इरादे की वजह से प्यार करना। यहोवा सभी इंसानों से प्यार करता है, पर वह अटल प्यार सिर्फ उन लोगों से करता है, जिनका उसके साथ खास रिश्ता होता है और जो उसकी सेवा करते हैं। (भज 33:18; 63:3; यूह 3:16; प्रेष 14:17) यहोवा हमसे अटल प्यार करता है, इसलिए हम भी उससे प्यार करते हैं। हम यह प्यार कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं? उसकी आज्ञाएँ मानकर, जिनमें से एक है ‘चेले बनाना।’—मत 28:19; 1यूह 5:3.
प्रचार के लिए आपका प्यार न मिटे वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:
आगे बताए हालात में प्यार कैसे हमें उभारेगा कि हम खुशखबरी सुनाएँ?
-
जब हम थके होते हैं
-
जब हमारा विरोध होता है
-
हर दिन के काम करते वक्त
9. मंडली का बाइबल अध्ययन
(30 मि.) गवाही दो अध्या. 12 पै 14-20