पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा किस तरह की उपासना चाहता है?
इसराएलियों को पूरे दिल और पूरी जान से यहोवा की आज्ञा माननी थी, उससे प्यार करना था और उसकी सेवा करनी थी (व्य 11:13; इंसाइट-2 पेज 1007 पै 4)
झूठी उपासना से जुड़ी हर चीज़ उन्हें मिटा देनी थी (व्य 12:2, 3)
सबको एक ही जगह पर उपासना करनी थी (व्य 12:11-14; इंसाइट-1 पेज 84 पै 3)
यहोवा चाहता है कि उसके लोग दिलो-जान से उसकी उपासना करें, झूठी उपासना की हर चीज़ से दूर रहें और उनमें एकता हो।