20-26 जनवरी
उत्पत्ति 6-8
गीत 89 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“उसने ठीक वैसा ही किया”: (10 मि.)
उत 6:9, 13—नेक नूह, दुष्टता से घिरा हुआ था (प्र18.02 पेज 4 पै 4)
उत 6:14-16—नूह को एक मुश्किल काम सौंपा गया था (प्र13 4/1 पेज 14 पै 1, अँग्रेज़ी)
उत 6:22—नूह ने यहोवा पर पूरा भरोसा किया (प्र11 9/15 पेज 18 पै 13)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
उत 7:2—किस आधार पर यह फर्क किया गया था कि कौन-सा जानवर शुद्ध है और कौन-सा अशुद्ध? (प्र04 1/1 पेज 29 पै 7)
उत 7:11—जलप्रलय का पानी कहाँ से आया होगा? (प्र04 1/1 पेज 30 पै 1)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 6:1-16 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से ये सवाल पूछिए: प्रचारक ने उस व्यक्ति से कैसे 1 यूहन्ना 4:8 पर तर्क किया? दोनों प्रचारकों ने कैसे साथ मिलकर गवाही दी?
दूसरी मुलाकात: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 12)
दूसरी मुलाकात: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर प्रकाशनों के पिटारे से कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 7)
जीएँ मसीहियों की तरह
पारिवारिक उपासना: नूह—वह परमेश्वर के साथ चला: (10 मि.) चर्चा। वीडियो चलाइए। फिर इन सवालों पर चर्चा कीजिए: इस वीडियो में दिखाए माता-पिता ने कैसे नूह की कहानी से अपने बच्चों को ज़रूरी बातें सिखायीं? इस वीडियो में दिखाए कौन-से तरीके अपनाकर आप पारिवारिक उपासना करना चाहेंगे?
मंडली की ज़रूरतें: (5 मि.)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 18 पै 9-20, बक्स “परमेश्वर का राज आपके लिए कितना असली है?” और “दान का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?”
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 109 और प्रार्थना