28 जनवरी–3 फरवरी
प्रेषितों 27-28
गीत 129 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“पौलुस जहाज़ से रोम जाता है”: (10 मि.)
प्रेष 27:23, 24—एक स्वर्गदूत ने पौलुस को बताया कि वह और बाकी मुसाफिर तूफान से ज़िंदा बचेंगे (गवाही दो पेज 208 पै 15)
प्रेष 28:1, 2—माल्टा के पास पौलुस का जहाज़ टूट गया (गवाही दो पेज 209-210 पै 18, 21)
प्रेष 28:16, 17—पौलुस सही-सलामत रोम पहुँचा (गवाही दो पेज 213 पै 10)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
प्रेष 27:9—“प्रायश्चित के दिन का उपवास” क्या था? (“प्रायश्चित के दिन का उपवास” प्रेष 27:9 अ.बाइ. नोट)
प्रेष 28:11—जहाज़ के सामने की तरफ जो निशानी बनी हुई थी, वह क्यों गौर करने लायक है? (“ज़्यूस के बेटों” प्रेष 28:11 अ.बाइ. नोट)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) प्रेष 27:1-12 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 2)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) प्यार के लायक पेज 165-166 पै 16-17 (जी-जान गुण 3)
जीएँ मसीहियों की तरह
“पौलुस ने परमेश्वर को धन्यवाद दिया और हिम्मत पायी”: (15 मि.) चर्चा। “लोहा लोहे को तेज़ करता है”—एक झलक वीडियो दिखाइए। सबको बढ़ावा दीजिए कि वे पूरा वीडियो देखें।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 2 पै 13-22
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 93 और प्रार्थना