इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

14-20 अगस्त

यहेजकेल 32-34

14-20 अगस्त
  • गीत 144 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • पहरेदार की गंभीर ज़िम्मेदारी”: (10 मि.)

    • यहे 33:7​—यहोवा ने यहेजकेल को पहरेदार ठहराया था (इंसाइट-2 पेज 1172 पै 2)

    • यहे 33:8, 9​—पहरेदार चेतावनी देकर खून का दोषी होने से बच गया (प्र88 3/1 पेज 29 पै 13)

    • यहे 33:11, 14-16​—यहोवा चेतावनी माननेवालों को ज़िंदा रहने देगा (प्र12 3/15 पेज 15 पै 3)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • यहे 33:32, 33​—चाहे लोग हमारी न सुनें, फिर भी हमें क्यों प्रचार करते रहना चाहिए? (प्र92 1/1 पेज 16 पै 16-17)

    • यहे 34:23​—यह आयत कैसे पूरी हुई है? (प्र07 4/1 पेज 27 पै 3)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 32:1-16

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सज17 अंक4 पहला पेज​—वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।

  • अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सज17 अंक4 पहला पेज​—घर-मालिक को सभाओं में बुलाइए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी पाठ 2 पै 9-10​—इस तरह सिखाइए कि आपकी बात विद्यार्थी के दिल को छू जाए।

जीएँ मसीहियों की तरह