मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका अक्टूबर 2018
गवाही कैसे दें
इंसानों पर तकलीफें क्यों आती हैं और ईश्वर हमारी दुख-तकलीफें कैसे दूर करेगा, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु अपनी भेड़ों का खयाल रखता है
यीशु अच्छा चरवाहा है। वह अपनी एक-एक भेड़ की ज़रूरतें, उसकी कमज़ोरियाँ और उसकी अच्छाइयाँ जानता है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु की तरह करुणा कीजिए
यीशु ने लोगों पर जो करुणा की और उनसे हमदर्दी जतायी, वह क्यों गौर करने लायक है?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मैंने तुम्हारे लिए नमूना छोड़ा है”
यीशु ने अपने प्रेषितों को सिखाया कि उन्हें नम्र होना चाहिए और अपने भाइयों की खातिर छोटे-से-छोटा काम भी करना चाहिए।
जीएँ मसीहियों की तरह
प्यार सच्चे मसीहियों की पहचान है—स्वार्थी मत बनिए और भड़क मत उठिए
यीशु की तरह दूसरों से प्यार करने के लिए, हमें उनके भले के बारे में सोचना चाहिए और उन पर भड़कना नहीं चाहिए।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“तुम दुनिया के नहीं हो”
यीशु के चेलों को हिम्मत से काम लेना होगा, तभी वे अपने आस-पास के दुनियावी लोगों से दूषित नहीं होंगे।
जीएँ मसीहियों की तरह
प्यार सच्चे मसीहियों की पहचान है—अनमोल एकता की हिफाज़त कीजिए
हममें एकता तभी होगी जब हम दूसरों की अच्छाइयों पर ध्यान देंगे और दिल खोलकर उन्हें माफ करेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु ने सच्चाई की गवाही दी
यीशु के चेले होने के नाते हम भी अपनी बातों से और अपने कामों से सच्चाई की गवाही देते हैं।
जीएँ मसीहियों की तरह
प्यार सच्चे मसीहियों की पहचान है—सच्चाई से खुशी पाइए
हमें सच्चाई से खुश होना चाहिए, सच बोलना चाहिए और सच्ची बातों पर ध्यान देना चाहिए, भले ही दुनिया में झूठ और बुराई फैली हुई है।