भजन 126:1-6

चढ़ाई का गीत। 126  जब यहोवा सिय्योन के लोगों को इकट्ठा करके बँधुआई से लौटा ले आया,+तो हमें ऐसा लगा कि हम सपना देख रहे हैं।   तब हम खिलखिलाकर हँसने लगे,खुशी से जयजयकार करने लगे।+ तब राष्ट्रों के लोग एक-दूसरे से कहने लगे,“यहोवा ने उनकी खातिर बड़े-बड़े काम किए हैं।”+   यहोवा ने हमारी खातिर बड़े-बड़े काम किए हैं,+इसलिए हम खुशी से फूले नहीं समा रहे।   हे यहोवा, हमारे लोगों को इकट्ठा करके बँधुआई से लौटा ले आ,*नेगेब की धाराओं* की तरह उन्हें वापस ले आ।   जो आँसू बहाते हुए बीज बो रहे हैं,वे खुशी से जयजयकार करते हुए कटाई करेंगे।   जो अपने बीज की थैली लेकर रोते हुए भी खेत जाता है,वह यकीनन खुशी से जयजयकार करता हुआ लौटेगा,+हाथ में अपने पूले लिए लौटेगा।+

कई फुटनोट

या “बँधुआई से निकालकर बहाल कर।”
या “दक्षिण की घाटियों।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो