एस्तेर 10:1-3

10  राजा अहश-वेरोश ने अपने राज्य के सभी इलाकों और द्वीपों में रहनेवालों से जबरन मज़दूरी करवायी।  उसने जितने भी बड़े-बड़े काम किए उस बारे में और जिस तरह राजा ने मोर्दकै+ को ऊँचा उठाया+ उसकी एक-एक जानकारी, मादै और फारस+ के राजाओं के इतिहास की किताब में दर्ज़ की गयी।+  पूरे राज्य में राजा अहश-वेरोश के बाद यहूदी मोर्दकै ही सबसे शक्‍तिशाली आदमी था। यहूदियों में उसका बड़ा नाम था और वे उसकी बहुत इज़्ज़त करते थे। मोर्दकै अपने लोगों की भलाई और उनके सभी वंशजों की सलामती के लिए काम करता रहा।*

कई फुटनोट

शा., “से शांति की बातें करता रहा।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो