ख5
पवित्र डेरा और महायाजक
पवित्र डेरे की चीज़ें
1 संदूक (निर्ग 25:10-22; 26:33)
2 परदा (निर्ग 26:31-33)
3 परदा लटकाने के लिए खंभा (निर्ग 26:31, 32)
4 पवित्र भाग (निर्ग 26:33)
5 परम-पवित्र भाग (निर्ग 26:33)
6 द्वार का परदा (निर्ग 26:36)
7 द्वार का परदा लटकाने के लिए खंभा (निर्ग 26:37)
8 ताँबे की खाँचेदार चौकी (निर्ग 26:37)
9 धूप की वेदी (निर्ग 30:1-6)
10 नज़राने की रोटी की मेज़ (निर्ग 25:23-30; 26:35)
11 दीवट (निर्ग 25:31-40; 26:35)
12 ढकने के लिए मलमल का कपड़ा (निर्ग 26:1-6)
13 बकरी के बालों से बुना कपड़ा (निर्ग 26:7-13)
14 मेढ़े की खाल से बनी चादर (निर्ग 26:14)
15 सील की खाल से बनी चादर (निर्ग 26:14)
16 चौखट (निर्ग 26:15-18, 29)
17 चौखट को खड़ा करने के लिए चाँदी की खाँचेदार चौकी (निर्ग 26:19-21)
18 डंडा (निर्ग 26:26-29)
19 चाँदी की खाँचेदार चौकी (निर्ग 26:32)
20 ताँबे का हौद (निर्ग 30:18-21)
21 होम-बलि की वेदी (निर्ग 27:1-8)
22 आँगन (निर्ग 27:17, 18)
23 द्वार (निर्ग 27:16)
24 मलमल की कनातें (निर्ग 27:9-15)
महायाजक
निर्गमन अध्याय 28 में इसराएल के महायाजक की पोशाक का पूरा ब्यौरा दिया है
पगड़ी (निर्ग 28:39)
समर्पण की पवित्र निशानी (निर्ग 28:36; 29:6)
सुलेमानी पत्थर (निर्ग 28:9)
ज़ंजीर (निर्ग 28:14)
12 बेशकीमती रत्नों से जड़ा न्याय का सीनाबंद (निर्ग 28:15-21)
एपोद और उसमें बुना हुआ कमरबंद (निर्ग 28:6, 8)
बिन आस्तीन का नीला बागा (निर्ग 28:31)
नीचे के घेरे में घंटियाँ और अनार के आकार के फुँदने (निर्ग 28:33-35)
बढ़िया मलमल का चारखाने का कुरता (निर्ग 28:39)