इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्यों टूटती हैं शादियाँ?

क्यों टूटती हैं शादियाँ?

क्यों टूटती हैं शादियाँ?

“फरीसी यीशु को बातों में फँसाने के इरादे से उसके पास आए और कहने लगे: ‘क्या मूसा के कानून के हिसाब से यह सही है कि एक आदमी अपनी पत्नी को किसी भी वजह से तलाक दे सकता है?’”—मत्ती 19:3.

यीशु के ज़माने के कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या शादी का बंधन हमेशा कायम रहना मुमकिन है और क्या इसे कायम रहना चाहिए? यीशु ने उनसे कहा: “क्या तुमने नहीं पढ़ा कि जिसने उनकी सृष्टि की थी, उसने शुरूआत से ही उन्हें नर और नारी बनाया था और कहा था, ‘इस वजह से पुरुष अपने पिता और अपनी माँ को छोड़ देगा और अपनी पत्नी से जुड़ा रहेगा, और वे दोनों एक तन होंगे’? तो वे अब दो नहीं रहे बल्कि एक तन हैं। इसलिए जिसे परमेश्‍वर ने एक बंधन में बाँधा है, उसे कोई इंसान अलग न करे।” * (मत्ती 19:4-6) इससे साफ हो जाता है कि परमेश्‍वर की मरज़ी थी कि शादी कभी ना टूटे।

आज कई देशों में 40 प्रतिशत या उससे भी ज़्यादा शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे से “अलग” हो जाते हैं यानी उनका तलाक हो जाता है। तो क्या शादी कायम रखने की बाइबल की सलाह आज के ज़माने के लिए ज़रा भी कारगर नहीं? या फिर शादी के इंतज़ाम में ही खोट है जिस वजह से शादियाँ टूटती हैं?

इस उदाहरण पर गौर कीजिए: दो जोड़े एक ही तरह की कार खरीदते हैं। पहला जोड़ा अपनी गाड़ी की अच्छी देखभाल करता है और उसे बड़ी एहतियात से चलाता है। उनकी कार खराब नहीं होती। दूसरा जोड़ा कार की देखभाल करने में न तो अपना समय लगाता है और न ताकत, और-तो-और उसे लापरवाही से चलाता है। उनकी कार बंद हो जाती है और किसी काम की नहीं रहती। यहाँ गलती किसकी है? कार की या मालिक की? ज़ाहिर-सी बात है कि कार के खराब होने का सबसे बड़ा ज़िम्मेदार उसका मालिक है।

शादी के मामले में भी यह सच है। हालाँकि आज कई शादियाँ टूटती हैं, मगर लाखों कामयाब शादियाँ इस बात का सबूत हैं कि इस इंतज़ाम में कोई खोट नहीं। इन कामयाब शादियों की वजह से न सिर्फ पति-पत्नी के बीच, बल्कि परिवार और समाज में भी खुशी बनी रहती है। लेकिन शादी कार की तरह है, जिसे सही-सलामत रखने के लिए लगातार देखभाल की ज़रूरत होती है।

चाहे आपकी नयी-नयी शादी हुई हो या बरसों बीत गए हों, इसे मज़बूत और कायम रखने के लिए बाइबल की सलाह वाकई मददगार साबित हो सकती है। अगले पन्‍नों पर दी गयी मिसालों पर गौर कीजिए। (w11-E 02/01)

[फुटनोट]

^ अगर कोई अपने साथी के अलावा किसी और के साथ लैंगिक संबंध रखता है, सिर्फ तब बाइबल तलाक की इजाज़त देती है।—मत्ती 19:9.