प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण दिसंबर 2015
इस अंक में 1 से 28 फरवरी, 2016 के अध्ययन लेख दिए गए हैं।
क्या आपको याद है?
देखिए कि 2015 में पिछले आधे साल के दौरान आए प्रहरीदुर्ग के अंकों से आपको कितना याद है।
यहोवा—ऐसा परमेश्वर जो हमसे बातचीत करता है
परमेश्वर ने अपने विचार अलग-अलग इंसानी भाषाओं में बताएँ हैं। इससे हम एक अहम सच्चाई सीखते हैं।
परमेश्वर के वचन का जीता-जागता अनुवाद
नयी दुनिया बाइबल अनुवाद समिति ने 3 खास सिद्धांतों को लागू कर बाइबल का सही-सही अनुवाद किया।
अँग्रेज़ी में 2013 की नयी दुनिया अनुवाद बाइबल
अँग्रेज़ी में 2013 की नयी दुनिया अनुवाद बाइबल में हुए कुछ खास बदलाव क्या?
अपनी ज़बान से दूसरों की भलाई करें
यीशु की मिसाल से हमें सही वक्त पर बोलने, सही शब्द चुनने और प्यार से बात करने में कैसे मदद मिलेगी?
यहोवा आपको सँभालेगा
बीमारी या शारीरिक लाचारी को हमें किस नज़र से देखना चाहिए? उस दौरान हमें क्या करना चाहिए?
जीवन कहानी
परमेश्वर और मेरी मम्मी के साथ अब मेरा शांति-भरा रिश्ता है
जब मीचीयो कूमागाई अपने पुरखाओं की उपासना करना बंद कर दिया, तो उसकी मम्मी के साथ उसके रिश्ते में दरार आ गयी। तो फिर मीचीयो अपनी मम्मी के साथ शांति-भरा रिश्ता कैसे बना पायी?
2015 की प्रहरीदुर्ग की विषय-सूची
जनता के लिए संस्करण और अध्ययन संस्करण में आए लेखों की विषयों के मुताबिक सूची।