“हर एक अच्छे काम के लिये तैयार”
“हर एक अच्छे काम के लिये तैयार”
“लोगों को सुधि दिला, कि हाकिमों और अधिकारियों के आधीन रहें, और उन की आज्ञा मानें, और हर एक अच्छे काम के लिये तैयार रह।” (तीतुस 3:1) जब प्रेरित पौलुस ने अपने मसीही भाई-बहनों को ये शब्द लिखे तो वह किस तरह के अच्छे काम की बात कर रहा था? इस आयत के बारे में समझाते हुए बाइबल के विद्वान ई. एफ. स्कॉट ने जो कहा, उससे एक तरह के अच्छे काम का पता चलता है: “मसीहियों को न सिर्फ अधिकारियों की आज्ञा माननी थी, बल्कि उन्हें हरेक अच्छे काम के लिए भी तैयार रहना था . . . और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें समाज की भलाई करने के लिए सबसे आगे रहना था। आग लगने का हादसा, महामारी का फैलना या फिर तरह-तरह की विपत्तियाँ आती रहतीं। ऐसे समय पर ज़ाहिर है कि सभी अच्छे नागरिक अपने पड़ोसियों की मदद करना चाहेंगे।”
मसीही, समाज की भलाई के लिए किए जानेवाले ऐसे कुछ कामों में हिस्सा लेते हैं, जो परमेश्वर के कानून के खिलाफ नहीं। (प्रेरितों 5:29) मसलन, जापान के एबीना शहर के अग्नि-विभाग की हिदायत को मानते हुए यहोवा के साक्षियों का शाखा दफ्तर, हर साल फायर ड्रिल करता है। यानी आग लगने पर जो कदम उठाए जाते हैं, उनका अभ्यास करता है। ऐसे मौकों पर, बेथेल परिवार के सभी सदस्य इकट्ठा होकर अग्नि-विभाग के प्रतिनिधि की बतायी हिदायतों को ध्यान से सुनते हैं।
इसके अलावा दस से भी ज़्यादा सालों से, यह शाखा दफ्तर एक खास प्रदर्शन में हिस्सा लेकर शहर के अधिकारियों को सहयोग देता आया है। उन अधिकारियों के ज़रिए आयोजित इस प्रदर्शन में लोगों को यह जानकारी दी जाती है कि आग से बचने के लिए क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए। इसमें शहर की अलग-अलग कंपनियाँ प्रदर्शन करती हैं कि उनके कर्मचारी कैसे आग बुझाने या उस पर काबू पाने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं। इस मामले में शाखा दफ्तर के सदस्यों ने जो कुशलता और आपसी सहयोग दिया है, उसके लिए उन्हें कई बार इनाम मिल चुका है। सन् 2001 के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार दिया गया। आग लगने पर वे लोगों की जान बचाने का अच्छा काम करने के लिए तैयार रहते हैं।
एक अहम सेवा
लेकिन यहोवा के साक्षी, एक और अच्छे काम में दिलचस्पी रखते हैं जो ज़्यादा ज़रूरी है। और यह भी ज़िंदगी बचानेवाला काम है। वे नियमित रूप से अपने पड़ोसियों को परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार सुनाते हैं। (मत्ती 24:14) साक्षी, लोगों को बाइबल के सिद्धांत सीखने और उन्हें ज़िंदगी में लागू करने के लिए उकसाते हैं। इससे लोग अपनी मौजूदा ज़िंदगी का दर्जा सुधार पाते हैं, साथ ही उन्हें ऐसी दुनिया में हमेशा की ज़िंदगी जीने की आशा मिलती है, जहाँ हर तरफ सच्ची शांति और सुरक्षा होगी।
कुछ लोग शायद यहोवा के साक्षियों की इस सेवा की अहमियत को न समझें और कहें कि वे लोगों को बस तंग करते रहते हैं। लेकिन इस मामले में, कनाडा के क्विबेक सुपीरियर कोर्ट के जज, झाँ क्रेपो की राय बिलकुल अलग थी। क्विबेक प्रांत के ब्लेनविल शहर में जब यह कानून बनाया गया कि साक्षियों को घर-घर प्रचार के लिए इजाज़त लेने की ज़रूरत होगी तो इस पर साक्षियों ने एतराज़ किया। इस बारे में अदालत में फैसला सुनाते वक्त जज क्रेपो ने कहा: “मसीही होने के नाते, यहोवा के साक्षी लोगों से मिलने का जो काम करते हैं, वह असल में एक समाज सेवा है, और . . . वे दिलचस्पी दिखानेवाले नागरिकों को जो साहित्य देते हैं, वे कोई मामूली साहित्य नहीं हैं। उनमें धर्म, बाइबल, ड्रग्स, शराब की लत, जवानों की शिक्षा के बारे में और शादी-शुदा ज़िंदगी की समस्याओं और तलाक जैसे विषयों पर जानकारी दी जाती है।” फिर जज ने आगे कहा: “अदालत इस नतीजे पर पहुँचती है कि यहोवा के साक्षियों को किताबें बेचनेवाले कहने का मतलब होगा, उनका अपमान करना, उन्हें नीचा दिखाना, चोट पहुँचाना और बदनाम करना।”
यहोवा के साक्षी चाहे जहाँ भी रहते हों, वे समाज की भलाई में योगदान देते हैं। इसके लिए वे लोगों को उनकी रोज़मर्रा ज़िंदगी की समस्याओं से निपटने में मदद देते हैं और भविष्य की आशा देते हैं। इस अच्छे काम के लिए बाइबल उन्हें काबिल बनाती है। जैसे लिखा है कि “हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिये लाभदायक है। ताकि परमेश्वर का जन सिद्ध बने, और हर एक भले काम के लिये तत्पर हो जाए।”—2 तीमुथियुस 3:16, 17.
क्या आप जानना चाहते हैं कि यहोवा के साक्षी कैसे “हर एक अच्छे काम के लिये तैयार” रहते हैं? हम चाहते हैं कि आप उनकी मदद से बाइबल के बारे में और ज़्यादा जानकारी लें। इस तरह आप उनकी इस अहम समाज सेवा से फायदा उठाएँ, जो वे आपके इलाके में और सारे संसार में करते हैं।
[पेज 30, 31 पर तसवीरें]
यहोवा के साक्षी, संसार के अधिकारियों को सहयोग देने के लिए तैयार रहते हैं
[पेज 31 पर तसवीर]
साक्षी अपने पड़ोसियों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं