प्रेस की भूमिका
प्रेस की भूमिका
व्हाइट हाउस के भूतपूर्व प्रेस सचिव माइक मैककरी ने कहा: “जगह-जगह पर स्क्रिप्स अखबार को शुरू करनेवाले, एडवर्ड विलिस स्क्रिप्स ने एक बार कहा कि अमरीका में प्रेस की भूमिका है, पीड़ित लोगों को राहत देना और राहत में जीनेवालों को पीड़ित करना।” उन्होंने आगे कहा: “जिन्हें आप अंजान रखते हैं, उन्हें राहत या पीड़ा देने का सवाल ही नहीं होता।”
“[मैककरी] ने गौर किया कि आज दुनिया में जो हो रहा है, उसकी खबर रखने के लिए हमारे पास ऐसा तरीका या साधन ही नहीं है क्योंकि हमारा [अमरीकी] समाचार मीडिया हमें दुनिया में होनेवाली घटनाओं की खबर नहीं देता है।” अफसोस की बात तो यह है कि अमरीकी मीडिया मानता है कि “अमरीकी नागरिकों को संसार की खबर रखने की कोई ज़रूरत नहीं है।”—ग्राफिक आट्र्स मन्थली।
सजग होइए! पत्रिका के लेखक दुनिया-भर में मौजूद हैं। उनका मकसद है, पाठकों के उठनेवाले मौजूदा सवालों, साथ ही वैज्ञानिक और सामाजिक विषयों के बारे में जानकारी देना। यह पत्रिका प्रेममय सृष्टिकर्ता पर भी हमारा विश्वास मज़बूत करती है। यह 87 भाषाओं में प्रकाशित की जाती है, जिनमें से 61 भाषा में यह एक-साथ प्रकाशित होती है और इसके हर अंक की 210 करोड़ से भी ज़्यादा कॉपी बाँटी जाती हैं! इसलिए सजग होइए! पढ़िए और सजग रहिए। (g02 11/08)
[पेज 11 पर तसवीर]
जब हर तरह की गुलामी का अंत होगा!
[पेज 11 पर तसवीर]
क्या विज्ञान और धर्म का मेल होगा?
[पेज 11 पर तसवीर]
जुआ खेलना—सिर्फ एक मनबहलाव या इसमें कोई खतरा है?
[पेज 11 पर तसवीर]
मारपीट की शिकार औरतों के लिए मदद
[पेज 11 पर तसवीर]
विश्व-शांति सिर्फ एक सपना है?