सजग होइए! अंक 2 2019 | बच्चों के लिए छ: अहम सीख
बच्चों के लिए छ: अहम सीख
आप क्या चाहते हैं? आपके बच्चे बड़े होकर कैसे इंसान बनें?
खुद पर काबू रखनेवाले
नम्र
हार न माननेवाले
ज़िम्मेदार
समझदार
ईमानदार
बच्चों में ये गुण खुद-ब-खुद नहीं पैदा होंगे। आपको उनकी मदद करनी होगी।
इस पत्रिका में छ: अहम बातों पर चर्चा की गयी है जो आप अपने बच्चों को सिखा सकते हैं। ये बातें बड़े होने पर उनके बहुत काम आएँगी।
खुद पर काबू रखिए
खुद पर काबू रखना क्यों ज़रूरी है? हम यह गुण कैसे बढ़ा सकते हैं?
नम्र बनिए
अगर आप अपने बच्चों को नम्र बनना सिखाएँगे, तो यह सीख अभी और बड़े होने पर उनके काम आएगी।
हार मत मानिए
जो बच्चे सीखते हैं कि मुश्किलें आने पर भी कैसे हौसला रखना है, वे आगे चलकर ज़िंदगी की समस्याओं का अच्छी तरह सामना कर पाते हैं।
ज़िम्मेदार बनिए
किस उम्र में ज़िम्मेदार बनना सीखना चाहिए? बचपन में या बड़े होने पर?
बड़ों से सलाह लीजिए
बच्चों को जीवन में अच्छी सलाह की ज़रूरत होती है, मगर वे किससे यह सलाह पा सकते हैं?
सही-गलत में फर्क करना सीखिए
अपने बच्चों को सही-गलत की शिक्षा देने से वे बड़े होने पर अच्छे नैतिक उसूलों पर चलेंगे।
माता-पिताओं के लिए और भी सलाह
माता-पिताओं को भी अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए सही मार्गदर्शन की ज़रूरत है। ज़्यादा जानकारी के लिए jw.org वेबसाइट पर जाइए।