मुश्किलों से भरी दुनिया में
3 | अच्छे रिश्ते रखें
यह क्यों ज़रूरी है?
मुसीबतों के चलते आजकल लोग बहुत परेशान रहने लगे हैं। इस वजह से वे जाने-अनजाने में अपनों से दूर होते जा रहे हैं।
-
कई लोगों ने अपने दोस्तों से मिलना- जुलना और बातचीत करना कम कर दिया है।
-
कई पति-पत्नियों के बीच झगड़े बढ़ गए हैं।
-
कई माँ-बाप ध्यान नहीं दे पाते कि उनके बच्चे किन बातों को लेकर परेशान हैं।
किन बातों का ध्यान रखें?
-
सबको दोस्तों की ज़रूरत होती है, खासकर मुसीबतों का सामना करते वक्त। दोस्त होने से हम खुश रहते हैं और हमें हिम्मत मिलती है। इससे हमारी सेहत अच्छी रहती है।
-
दुनिया की मुसीबतों को लेकर अगर पति-पत्नी तनाव में रहेंगे, तो इससे परिवार में ऐसी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, जिनके बारे में उन्होंने सोचा ही नहीं होगा।
-
शायद आपको अंदाज़ा न हो, पर बुरी-बुरी खबरें सुनकर या देखकर बच्चे अकसर बहुत सहम जाते हैं।
अभी से क्या करें?
पवित्र शास्त्र में लिखा है, “सच्चा दोस्त हर समय प्यार करता है और मुसीबत की घड़ी में भाई बन जाता है।”—नीतिवचन 17:17.
क्या आपका कोई दोस्त है जो मुसीबत की घड़ी में आपका साथ दे सकता है और अच्छी सलाह दे सकता है? उसके साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखें। वह आपकी हिम्मत बँधा सकता है और आप कभी अकेला महसूस नहीं करेंगे।