इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्ययन लेख 21

गीत 107 यहोवा के प्यार की मिसाल

एक अच्छा जीवन-साथी कैसे ढूँढ़ें?

एक अच्छा जीवन-साथी कैसे ढूँढ़ें?

“एक अच्छी पत्नी कौन पा सकता है? उसका मोल मूंगों से भी बढ़कर है।”​—नीति. 31:10.

क्या सीखेंगे?

हम कुछ ऐसे बाइबल सिद्धांतों पर चर्चा करेंगे जिन्हें ध्यान में रखकर अविवाहित भाई-बहन अपने लिए एक अच्छा जीवन-साथी ढूँढ़ सकते हैं। हम यह भी जानेंगे कि मंडली के भाई-बहन कैसे उनकी मदद कर सकते हैं।

1-2. (क) अगर आप शादी के इरादे से किसी से जान-पहचान बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको पहले किस बारे में सोचना होगा? (ख) “डेटिंग” करने का क्या मतलब है? (“इसका क्या मतलब है?” देखें।)

 क्या आप शादी करना चाहते हैं? कई मसीही एक जीवन-साथी की तलाश कर रहे हैं। इनमें से कुछ जवान हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जिनकी उम्र हो चली है। यह सच है कि बहुत-से कुँवारे लोग अपनी ज़िंदगी से खुश हैं, लेकिन यह भी सच है कि शादीशुदा ज़िंदगी की अपनी ही खुशी होती है। अगर आप शादी के इरादे से किसी से जान-पहचान बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों के बारे में पहले से सोचना होगा। a जैसे, आप अपना गुज़ारा कैसे चलाएँगे? क्या आप शादी का रिश्‍ता निभाने के लिए तैयार हैं? और यहोवा के साथ आपका रिश्‍ता कैसा है? (1 कुरिं. 7:36) अगर आपने इन बातों के बारे में सोचा है, तो शादी के बाद आप खुश रह पाएँगे।

2 एक अच्छा जीवन-साथी ढूँढ़ना कोई आसान काम नहीं है। (नीति. 31:10) और अगर आपको कोई भाई या बहन पसंद आ भी जाए, तो शायद आपको यह समझ ना आए कि उसके साथ डेटिंग b कैसे शुरू करें। इस लेख में हम जानेंगे कि अगर कोई शादी करना चाहता है, तो वह एक अच्छा जीवन-साथी ढूँढ़ने के लिए क्या कर सकता है। हम यह भी जानेंगे कि जब उसे कोई पसंद आ जाता है, तो वह उसके साथ डेटिंग कैसे शुरू कर सकता है। इसके बाद हम देखेंगे कि मंडली के भाई-बहन कैसे उनकी मदद कर सकते हैं जिन्हें एक हमसफर की तलाश है।

एक अच्छा जीवन-साथी ढूँढ़ने के लिए क्या करें?

3. एक जीवन-साथी की तलाश करते वक्‍त किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है?

3 अगर आप शादी करना चाहते हैं, तो डेटिंग शुरू करने से पहले आपको सोचना होगा कि आपको कैसा जीवन-साथी चाहिए। c अगर आप इस बारे में पहले से ना सोचें, तो शायद आप एक ऐसे व्यक्‍ति के साथ डेटिंग करने लगें जो आपके लिए एक अच्छा जीवन-साथी नहीं होगा। यह भी हो सकता है कि आप एक ऐसे व्यक्‍ति पर ध्यान ही ना दें जो आपके लिए एक अच्छा जीवन-साथी हो सकता है। यह सच है कि आप उसी के साथ डेटिंग करेंगे जिसका बपतिस्मा हो चुका हो। (1 कुरिं. 7:39) लेकिन एक बात ध्यान रखिए: अगर किसी ने बपतिस्मा लिया है, तो यह इस बात की गारंटी नहीं कि वह आपके लिए एक अच्छा जीवन-साथी होगा। इसलिए खुद से ये सवाल कीजिए: ‘मैं ज़िंदगी में क्या करना चाहता हूँ, मेरे लक्ष्य क्या हैं? मैं जिससे शादी करूँगा, उसमें कौन-से गुण होने चाहिए? कहीं मैं कुछ ज़्यादा ही उम्मीद तो नहीं कर रहा?’

4. कुछ भाई-बहनों ने किस बारे में प्रार्थना की है?

4 अगर आप एक जीवन-साथी की तलाश कर रहे हैं, तो आपने ज़रूर इस बारे में प्रार्थना की होगी। (फिलि. 4:6) यहोवा ने ऐसी कोई गारंटी नहीं दी है कि उसके सभी सेवकों को जीवन-साथी मिलेगा। लेकिन हाँ, वह आपकी ज़रूरतें समझता है, आपकी भावनाएँ अच्छी तरह जानता है और एक अच्छा जीवन-साथी ढूँढ़ने में वह आपकी मदद ज़रूर करेगा। इसलिए यहोवा को हमेशा अपने मन की बात बताइए। उसे बताइए कि आप क्या चाहते हैं। (भज. 62:8) उससे बुद्धि माँगिए और उससे कहिए कि सब्र रखने में वह आपकी मदद करे। (याकू. 1:5) अमरीका में रहनेवाला जॉन d बताता है कि वह किस बारे में प्रार्थना करता है: “मैं यहोवा को बताता हूँ कि मुझे कैसी लड़की चाहिए। मैं उससे मदद माँगता हूँ कि मैं एक ऐसी बहन से मिल पाऊँ जो मेरे लिए एक अच्छी जीवन-साथी बने। मैं उससे यह भी कहता हूँ कि मुझे अच्छे गुण बढ़ाने में मदद कर, ताकि आगे चलकर मैं एक अच्छा पति बन पाऊँ।” श्रीलंका में रहनेवाली तान्या कहती है, “मैं एक जीवन-साथी ढूँढ़ रही हूँ, लेकिन मैं यहोवा से यह भी प्रार्थना करती हूँ कि वह वफादार रहने में, सही सोच रखने में और खुश रहने में मेरी मदद करे।” अगर फिलहाल आपको वैसा जीवन-साथी नहीं मिल रहा है जैसा आप चाहते हैं, तो यकीन रखिए कि यहोवा आपको सँभालेगा और आपकी ज़रूरतें पूरी करेगा, जैसा उसने वादा किया है।​—भज. 55:22.

5. अगर आप ऐसे अविवाहित भाई-बहनों से मिलना चाहते हैं जो यहोवा से प्यार करते हैं, तो आपको क्या करना होगा? (1 कुरिंथियों 15:58) (तसवीर भी देखें।)

5 बाइबल में बताया गया है कि हम “प्रभु की सेवा में” लगे रहें। (1 कुरिंथियों 15:58 पढ़िए।) जब आप बढ़-चढ़कर यहोवा की सेवा करेंगे, तो आपको अलग-अलग भाई-बहनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा और इससे आपका हौसला बढ़ेगा। यही नहीं, आप ऐसे अविवाहित भाई-बहनों से भी मिल पाएँगे जिनका पूरा ध्यान यहोवा की सेवा पर लगा हुआ है। इस तरह तन-मन से यहोवा की सेवा करने से आप सच में खुश रह पाएँगे।

अगर आप यहोवा की सेवा में लगे रहें और अलग-अलग भाई-बहनों के साथ वक्‍त बिताएँ, तो हो सकता है आपकी मुलाकात ऐसे भाई-बहनों से हो जो शादी करना चाहते हैं (पैराग्राफ 5)


6. एक जीवन-साथी ढूँढ़ते वक्‍त आपको क्या बात ध्यान में रखनी चाहिए?

6 ध्यान रखिए कि आप हमेशा यही ना सोचते रहें कि आपको कैसे भी एक जीवन-साथी मिल जाए। (फिलि. 1:10) सच्ची खुशी यहोवा के साथ एक रिश्‍ता होने से मिलती है, ना कि शादी करने से। (मत्ती 5:3) जब तक आपकी शादी नहीं होती, आपके पास बढ़-चढ़कर यहोवा की सेवा करने का अच्छा मौका है। (1 कुरिं. 7:32, 33) इस मौके का पूरा फायदा उठाइए। अमरीका में रहनेवाली जेसिका पर ध्यान दीजिए। जब उसकी शादी हुई, तब वह करीब 40 साल की थी। वह बताती है, “मैं शादी करना चाहती थी, लेकिन मैं सिर्फ उसी बारे में नहीं सोचती रही। मैंने अपना ध्यान प्रचार काम पर लगाए रखा और इस वजह से मैं खुश रह पायी।”

उसके बारे में और जानिए

7. किसी को यह बताने से पहले कि आप उसे पसंद करते हैं, उसके बारे में जानना क्यों अच्छा होगा? (नीतिवचन 13:16)

7 अगर आपको लगे कि आपको कोई मिल गया है जो आपके लिए एक अच्छा जीवन-साथी हो सकता है, तो आप क्या करेंगे? क्या आपको तुरंत जाकर उसे बता देना चाहिए कि आप उसे पसंद करते हैं? बाइबल में लिखा है कि होशियार इंसान कोई काम करने से पहले ज्ञान लेता है, यानी कुछ बातों का पता लगाता है। (नीतिवचन 13:16 पढ़िए।) तो उसे तुरंत बताने के बजाय, अच्छा होगा कि आप पता लगाएँ कि वह कैसा है। नीदरलैंड्‌स का रहनेवाला ऐश्‍विन बताता है कि एक व्यक्‍ति के बारे में हमारी भावनाएँ बदल सकती हैं। वह कहता है, “शायद आपको कोई एक ही नज़र में पसंद आ जाए, लेकिन अगले ही पल शायद वह आपको इतना अच्छा ना लगे। इसलिए थोड़ा समय लीजिए और उसके बारे में जानने की कोशिश कीजिए। ऐसा करने से आप डेटिंग शुरू करने में जल्दबाज़ी नहीं करेंगे।” जब आप उस व्यक्‍ति के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो आपको अच्छा लगा था, तो हो सकता है आपको एहसास हो कि वह आपके लिए सही नहीं रहेगा।

8. अगर आपको कोई पसंद आता है, तो आप कैसे उसके बारे में और जान सकते हैं? (तसवीर भी देखें।)

8 अगर आपको कोई पसंद आता है, तो आप कैसे उसके बारे में और जान सकते हैं? सभाओं में या दूसरे मौकों पर जब भाई-बहन इकट्ठा होते हैं, तो ध्यान दीजिए कि वह दूसरों के साथ कैसे पेश आता है और उसका स्वभाव कैसा है। क्या उसकी बातों और कामों से पता चलता है कि परमेश्‍वर के साथ उसका एक अच्छा रिश्‍ता है? उसके दोस्त कैसे हैं और वह किन बातों के बारे में बात करता है? (लूका 6:45) उसके लक्ष्य क्या हैं? क्या वे आपके लक्ष्यों से मिलते हैं? आप चाहें तो उसकी मंडली के प्राचीनों से या ऐसे अनुभवी भाई-बहनों से बात कर सकते हैं, जो उसे अच्छी तरह जानते हों। (नीति. 20:18) आप उनसे पूछ सकते हैं कि मंडली में उसका कैसा नाम है और उसमें कौन-से अच्छे गुण हैं। (रूत 2:11) लेकिन ध्यान रखिए कि आप उसके बारे में हर छोटी-छोटी बात जानने की कोशिश ना करें, ना ही चौबीसों घंटे उसके आस-पास घूमते रहें। कहने का मतलब, ऐसा कुछ मत कीजिए जिससे उसे बुरा लगे।

किसी को यह बताने से पहले कि आप उसे पसंद करते हैं, उसके बारे में थोड़ा और जानने की कोशिश कीजिए (पैराग्राफ 7-8)


9. किसी को यह बताने से पहले कि आप उसे पसंद करते हैं, आपको किस बात का यकीन होना चाहिए?

9 अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसके साथ डेटिंग करना चाहते हैं, तो उसे यह बताने के लिए आपको कितना समय लेना चाहिए? अगर आप तुरंत जाकर उसे बता दें, तो उसे लग सकता है कि आप बहुत उतावले हैं। (नीति. 29:20) लेकिन अगर आप देर करें, तो उसे लग सकता है कि आप टाल-मटोल कर रहे हैं। उसे खासकर तब ऐसा लग सकता है, जब वह समझ गया हो कि आप उसे पसंद करते हैं। (सभो. 11:4) याद रखिए, अगर आप किसी को बताना चाहते हैं कि आप उसे पसंद करते हैं, तो इसका यह मतलब नहीं कि आपने फैसला कर लिया है कि आप उसी से शादी करेंगे। पर हाँ, आपको इस बात का पूरा यकीन होना चाहिए कि आप शादी करना चाहते हैं और इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही आपको इस बात का भी यकीन होना चाहिए कि आप जिसे पसंद करते हैं, वह आपके लिए एक अच्छा साथी हो सकता है।

10. अगर कोई आपको पसंद करता है लेकिन आप उसे पसंद नहीं करते, तो आपको क्या करना चाहिए?

10 अगर आपको लगता है कि कोई आपको पसंद करने लगा है, तब आप क्या कर सकते हैं? अगर आप उसे पसंद नहीं करते, तो अपने व्यवहार से साफ जताइए कि आपको उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो शायद वह व्यक्‍ति यह मान बैठे कि आप भी उसे पसंद करते हैं। और यह सही नहीं होगा, क्योंकि हमें किसी की भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहिए।​—1 कुरिं. 10:24; इफि. 4:25.

11. अगर आपसे किसी के लिए रिश्‍ता ढूँढ़ने या जीवन-साथी चुनने के लिए कहा जाए, तो आपको क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए?

11 कुछ देशों में माता-पिता या रिश्‍तेदार अपने परिवार के अविवाहित लड़के-लड़कियों का रिश्‍ता तय करते हैं। दूसरे कुछ देशों में परिवारवाले या दोस्त रिश्‍ता लेकर आते हैं। फिर लड़का-लड़की मिलते हैं, एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं और देखते हैं कि वे एक-दूसरे के लिए सही रहेंगे या नहीं। अगर आपसे कहा जाए कि आप किसी के लिए एक रिश्‍ता ढूँढ़ें या जीवन-साथी चुनें, तो आप क्या करेंगे? सबसे पहले पता लगाइए कि लड़का और लड़की की पसंद-नापसंद क्या है और वे कैसा जीवन-साथी चाहते हैं। फिर जब आपको कोई ऐसा व्यक्‍ति मिल जाता है जो उनके लिए सही रहेगा, तो पता लगाइए कि उसका स्वभाव कैसा है, उसमें कौन-से गुण हैं और सबसे बढ़कर यहोवा के साथ उसका रिश्‍ता कैसा है। जीवन-साथी ढूँढ़ते वक्‍त यह देखना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है कि उस व्यक्‍ति का यहोवा के साथ कैसा रिश्‍ता है, बजाय इसके कि उसके पास कितना पैसा है, वह कितना पढ़ा-लिखा है या वह किस परिवार से है। और याद रखिए, भले ही रिश्‍ता आपने ढूँढ़ा हो, लेकिन लड़के और लड़की को ही तय करना चाहिए कि वे शादी करेंगे या नहीं।​—गला. 6:5.

डेटिंग कैसे शुरू करें?

12. अगर आप किसी के साथ डेटिंग करना चाहते हैं, तो आप उसे यह बात कैसे बता सकते हैं?

12 अगर आपको कोई पसंद आता है और आप उसके साथ डेटिंग करना चाहते हैं, तो आप क्या कर सकते हैं? e आप फोन करके या आमने-सामने मिलकर उसे साफ-साफ  बता सकते हैं कि आप उसे पसंद करते हैं और उसे और जानना चाहते हैं। (1 कुरिं. 14:9) अगर उसे सोचने के लिए थोड़ा वक्‍त चाहिए, तो उसे वक्‍त दीजिए। (नीति. 15:28) और अगर वह डेटिंग करने से मना कर दे, तो उसका लिहाज़ कीजिए और उसकी बात मान लीजिए।

13. अगर कोई कहता है कि वह आपको पसंद करता है और डेटिंग करना चाहता है, तो आप क्या करेंगे? (कुलुस्सियों 4:6)

13 अब सोचिए कि अगर कोई आपसे आकर कहता है कि वह आपको पसंद करता है और आपके साथ डेटिंग करना चाहता है, तो आप क्या करेंगे? सोचिए कि उसने कितनी हिम्मत जुटाकर आपसे यह बात कही होगी, इसलिए उससे प्यार और आदर से बात कीजिए। (कुलुस्सियों 4:6 पढ़िए।) उसे जवाब देने से पहले अगर आप थोड़ा सोचना चाहते हैं, तो उसे बताइए कि आपको थोड़ा वक्‍त चाहिए। पर हो सके, तो उसे जल्द-से-जल्द जवाब दीजिए। (नीति. 13:12) अगर आप उसके साथ डेटिंग नहीं करना चाहते, तो प्यार से और साफ-साफ  उसे यह बात बता दीजिए। ऑस्ट्रिया के रहनेवाले हान्स के अनुभव पर ध्यान दीजिए। जब एक बहन ने उससे कहा कि वह उसे पसंद करती है, तो उसने क्या किया? वह बताता है, “मैंने उसे प्यार से, लेकिन साफ-साफ बताया कि मैं उसके साथ डेटिंग नहीं करना चाहता। और यह बात मैंने उसे तुरंत बतायी, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह सोचे कि मेरे मन में भी उसके लिए कुछ है। बाद में भी मैंने इस बात का ध्यान रखा कि मैं उसके साथ कैसे पेश आता हूँ, ताकि उसे कोई गलतफहमी ना हो।” लेकिन अगर आप उस व्यक्‍ति के साथ डेटिंग करने के लिए तैयार हैं, तो आपको क्या करना चाहिए? उसे इस बारे में बताइए और मिलकर बात कीजिए कि डेटिंग करते वक्‍त आप किन बातों का ध्यान रखेंगे और एक-दूसरे से क्या उम्मीद करेंगे। ऐसा करना अच्छा होगा, क्योंकि आप दोनों की उम्मीदें एक-दूसरे से अलग हो सकती हैं, खासकर अगर आप अलग-अलग माहौल में पले-बढ़े हों या अलग-अलग जगह से हों।

दूसरे भाई-बहन कैसे मदद कर सकते हैं?

14. हम कुँवारे भाई-बहनों की कैसे मदद कर सकते हैं?

14 मंडली के भाई-बहन कैसे उन लोगों की मदद कर सकते हैं जो शादी करना चाहते हैं? एक तरीका है, सोच-समझकर बात करना। (इफि. 4:29) हम खुद से पूछ सकते हैं, ‘क्या मैं उन लोगों की टाँग खींचता रहता हूँ जो शादी करने की सोच रहे हैं? जब मैं मंडली के किसी लड़का-लड़की को बात करते देखता हूँ, तो क्या यह सोच लेता हूँ कि उनका चक्कर चल रहा है?’ (1 तीमु. 5:13) इसके अलावा, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप अविवाहित भाई-बहनों से ऐसा कुछ ना कहें जिससे उन्हें लगे कि शादी के बिना उनकी ज़िंदगी अधूरी है। हान्स बताता है, “कुछ भाई-बहन कहते हैं, ‘तुम शादी क्यों नहीं कर लेते? उम्र निकल गयी तो मुश्‍किल हो जाएगा।’ ऐसी बातें कुँवारे भाई-बहनों के दिल पर लग सकती हैं और वे सोचने लग सकते हैं कि उन्हें जल्द-से-जल्द शादी कर लेनी चाहिए।” ऐसी बातें कहने के बजाय कितना अच्छा होगा कि आप कुँवारे भाई-बहनों का हौसला बढ़ाएँ।​—1 थिस्स. 5:11.

15. (क) अगर आप जीवन-साथी ढूँढ़ने में किसी की मदद करना चाहते हैं, तो आपको क्या बात ध्यान में रखनी चाहिए? (रोमियों 15:2) (तसवीर भी देखें।) (ख) आपने वीडियो से क्या सीखा? (फुटनोट देखें।)

15 अगर आपको लगता है कि किसी भाई और बहन की जोड़ी अच्छी रहेगी, तो आपको क्या करना चाहिए? बाइबल में बताया गया है कि हमें दूसरों का लिहाज़ करना चाहिए। (रोमियों 15:2 पढ़िए।) बहुत-से कुँवारे भाई-बहन यह नहीं चाहते कि दूसरे उनके लिए जीवन-साथी ढूँढ़ें और हमें उनके फैसले की कदर करनी चाहिए। (2 थिस्स. 3:11) वहीं कुछ भाई-बहन चाहते हैं कि दूसरे उनकी मदद करें। लेकिन जब तक वे आपसे मदद ना माँगें, आपको उनके लिए रिश्‍ता नहीं ढूँढ़ना चाहिए। f (नीति. 3:27) और कुछ कुँवारे भाई-बहन ऐसे हैं जो नहीं चाहते कि कोई उन्हें सीधे-सीधे किसी से मिलवाए। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं? जर्मनी में रहनेवाली एक कुँवारी बहन लिडीया बताती है, “आप मंडली के दोस्तों के साथ मिलकर कुछ करने का प्लान बना सकते हैं और उस भाई और बहन को भी बुला सकते हैं। इस तरह उन्हें एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलेगा और बाकी आप उन पर छोड़ सकते हैं।”

जब मंडली के भाई-बहन साथ मिलकर कुछ करते हैं, तो अविवाहित लोगों को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है (पैराग्राफ 15)


16. अविवाहित भाई-बहन क्या बात याद रख सकते हैं?

16 हम चाहे अविवाहित हों या शादीशुदा, हम सब खुश रह सकते हैं! (भज. 128:1) तो अगर आप शादी करना चाहते हैं, लेकिन अब तक आपको कोई नहीं मिला है, तो यहोवा की सेवा में लगे रहिए। मकाउ में रहनेवाली बहन सीन-यी कहती है, “नयी दुनिया में आप अपने जीवन-साथी के साथ हमेशा-हमेशा तक रहेंगे। उसके मुकाबले आज आप जितने समय कुँवारे रहते हैं, वह कुछ भी नहीं है। इसलिए जब तक आपकी शादी नहीं होती, वक्‍त का अच्छा इस्तेमाल कीजिए। यह मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा।” लेकिन अगर आपको कोई पसंद आ गया है और आपने डेटिंग शुरू कर दी है, तो आप किन बातों का ध्यान रख सकते हैं ताकि आप सही फैसला ले सकें? अगले लेख में हम इसी बारे में जानेंगे।

गीत 137 वफादार औरतें, मसीही बहनें

a यह जानने के लिए कि आप शादी करने के लिए सच में तैयार हैं या नहीं jw.org पर दिया लेख “डेटिंग​—भाग 1: क्या मैं डेटिंग के लिए तैयार हूँ?” पढ़ें।

b इसका क्या मतलब है? इस लेख में और अगले लेख में जहाँ भी “डेटिंग” की बात की गयी है, उसका मतलब है, शादी के इरादे से किसी से जान-पहचान बढ़ाना या मुलाकातें करना। डेटिंग करते वक्‍त एक लड़का और लड़की यह जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वे एक-दूसरे के लिए अच्छे जीवन-साथी होंगे या नहीं। डेटिंग का सिलसिला तब शुरू होता है जब एक लड़का और लड़की एक-दूसरे को बताते हैं कि वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं। और यह तब तक चलता है जब तक कि वे यह फैसला नहीं करते कि वे शादी करेंगे या नहीं।

c इस लेख में दिए सिद्धांतों से अविवाहित भाइयों और बहनों दोनों को फायदा होगा।

d इस लेख में कुछ लोगों के नाम उनके असली नाम नहीं हैं।

e कई जगहों में ऐसा होता है कि एक भाई किसी बहन को बताता है कि वह उसे पसंद करता है और उसके साथ डेटिंग करना चाहता है। लेकिन एक बहन भी एक भाई को बता सकती है कि वह उसे पसंद करती है। (रूत 3:1-13) इस बारे में और जानने के लिए “नौजवानों के सवाल” शृंखला का लेख, “How Can I Tell Him How I Feel?” पढ़ें। यह लेख 22 अक्टूबर, 2004 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) में आया था।