इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्ययन के लिए सुझाव

अध्ययन के लिए सुझाव

“उपासना के गीत” मुँह-ज़बानी याद कीजिए

“कभी-कभी मैं बहुत निराश हो जाती हूँ। उस वक्‍त यहोवा JW ब्रॉडकास्टिंग के गानों के ज़रिए मेरा हौसला बढ़ाता है।”—अमरीका में रहनेवाली लौरेन।

मसीही हमेशा से ही परमेश्‍वर की महिमा करने के लिए “उपासना के गीत” गाते आए हैं। (कुलु. 3:16) तो क्यों ना इन गानों को मुँह-ज़बानी याद करें? फिर कल को अगर आपके पास गानों की किताब ना हो या आपके फोन में गीत ना हों, तो भी आप इन्हें गा पाएँगे। इन्हें याद करने के लिए आप चाहें तो आगे बताए तरीके आज़मा सकते हैं:

  • गीत के बोल ध्यान से पढ़िए और उनका मतलब समझिए। जब आप कोई जानकारी अच्छे-से समझ जाते हैं, तो उसे याद रखना आसान होता है। आपको हमारे गीतों के बोल (ब्रॉडकास्टिंग के गानों और बच्चों के लिए गानों के बोल भी) jw.org पर मिल जाएँगे। ये आपको लाइब्रेरी भाग में संगीत के नीचे मिलेंगे।

  • गीत के बोल अपने हाथ से लिखिए। जब आप इन्हें खुद लिखेंगे, तो ये आपको और अच्छे-से याद हो जाएँगे।—व्यव. 17:18.

  • बोल-बोलकर याद कीजिए। बार-बार गीत पढ़िए या उसे गाइए।

  • देखिए आपको कितना याद है। बिना देखे गीत गुनगुनाइए या बोलिए और फिर देखिए कि आपको कितना याद है।