प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण नवंबर 2019
इस अंक में 30 दिसंबर, 2019 से 2 फरवरी, 2020 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।
अध्ययन लेख 44
अंत आने से पहले अच्छे दोस्त बनाइए
यिर्मयाह उस समय जीया था, जब यरूशलेम का नाश होनेवाला था। अपने दोस्तों का साथ पाकर वह उस मुश्किल दौर का सामना कर पाया। हम यिर्मयाह से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
अध्ययन लेख 45
पवित्र शक्ति हमारी मदद कर सकती है!
मुश्किलों का सामना करने में परमेश्वर की पवित्र शक्ति हमारी मदद कर सकती है। लेकिन अगर हम चाहते हैं कि पवित्र शक्ति हम पर ज़बरदस्त तरीके से काम करे, तो हमें चार काम करने होंगे।
अध्ययन लेख 46
क्या आपके “विश्वास की बड़ी ढाल” अच्छी हालत में है?
विश्वास एक ढाल की तरह है, जो हमारी रक्षा करता है। हम अपने विश्वास की ढाल को कैसे अच्छी हालत में रख सकते हैं?
अध्ययन लेख 47
लैव्यव्यवस्था की किताब से हमें क्या सीख मिलती है?
लैव्यव्यवस्था की किताब में ऐसे कई नियम-कानून दर्ज़ हैं, जो यहोवा ने प्राचीन इसराएल को दिए थे। भले ही आज हम इन कानूनों के अधीन नहीं हैं, फिर भी इनसे हमें बहुत फायदा हो सकता है।
अध्ययन लेख 48
‘तुमने यह काम शुरू किया था, इसे पूरा भी करो’
कभी-कभी सही फैसले करने के बाद भी उनके मुताबिक काम करना आसान नहीं होता। कुछ सुझावों पर ध्यान दीजिए, इनकी मदद से आप वह काम पूरा कर पाएँगे जो आपने शुरू किया था।
क्या आप जानते थे?
बाइबल के ज़माने में एक प्रबंधक की क्या भूमिका होती थी?