प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जनवरी 2020
इस अंक में 2 मार्च से 5 अप्रैल, 2020 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।
‘जाओ और लोगों को चेला बनना सिखाओ’
सन् 2020 का सालाना वचन इस बात पर हमारा ध्यान दिलाएगा कि हम चेला बनाने का काम और अच्छी तरह से कैसे कर सकते हैं।
आपसे दूसरों को “बहुत दिलासा” मिल सकता है
आइए ऐसे तीन गुणों के बारे में चर्चा करें जिनकी मदद से आप दूसरों को दिलासा दे पाएँगे और उन्हें सहारा दे सकेंगे।
यहोवा आपको अनमोल समझता है!
जब हम बीमारी, पैसों की तंगी और बुढ़ापे की वजह से निराश होते हैं, तो हम भरोसा रख सकते हैं कि कोई भी बात हमें अपने पिता यहोवा के प्यार से अलग नहीं कर सकती है।
‘परमेश्वर की पवित्र शक्ति गवाही देती है कि हम परमेश्वर के बच्चे हैं’
एक भाई या बहन को कैसे पता चलता है कि उसका पवित्र शक्ति से अभिषेक हुआ है? उसका अभिषेक होने पर क्या होता है?
हम तुम्हारे साथ चलेंगे
स्मारक की शाम जो लोग रोटी और दाख-मदिरा लेते हैं, उनके बारे में हमें कैसी सोच रखनी चाहिए? अगर रोटी और दाख-मदिरा लेनेवालों की गिनती बढ़ती जाती है, तो क्या हमें इस बात को लेकर चिंता करनी चाहिए?