याकूब—उसे झगड़े नहीं, शांति पसंद थी
जानिए कि याकूब ने दूसरों के साथ शांति कायम करने के लिए कौन-से बड़े-बड़े त्याग किए। उत्पत्ति 26:12-24; 27:41–28:5; 29:16-29; 31:36-55; 32:13-20; 33:1-11 पर आधारित।
आप शायद ये भी देखना चाहें
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
विरासत याकूब को मिल गयी
इसहाक और रिबका के जुड़वाँ लड़के थे, एसाव और याकूब। एसाव पहले पैदा हुआ था, इसलिए वह खास विरासत पा सकता था। उसने एक कटोरी दाल के लिए यह आशीष क्यों गँवा दी?
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
याकूब और एसाव ने सुलह कर ली
याकूब ने कैसे स्वर्गदूत से आशीर्वाद पाया? उसने कैसे एसाव से सुलह की?