जॉर्जिया
जॉर्जिया में राज का संदेश जिस तरह से फैला उससे हमें खमीर की वह मिसाल याद आती है जो यीशु ने बतायी थी। (मत्ती 13:33) जैसे आटे पर खमीर का असर शुरू में दिखायी नहीं देता, वैसे ही जॉर्जिया में राज के संदेश के फैलने से जो तरक्की हो रही थी वह शुरू में दिखायी नहीं दे रही थी। मगर जल्द ही राज का संदेश दूर-दूर तक फैल गया और उससे कई सारे लोगों की ज़िंदगी बदल गयी।
जॉर्जिया के यहोवा के साक्षियों की यह रोमांचक कहानी पढ़िए कि उन्होंने कैसे ‘अच्छे और बुरे समय’ में प्यार, विश्वास और वफादारी की मिसाल रखी, सेवा के लिए पहल की और हिम्मत से काम लिया। (2 तीमु. 4:2) उनकी कहानी पढ़ने से आपमें भी जोश भर आएगा।
इस भाग में
जॉर्जिया पर एक नज़र
काले सागर के पास बसे इस देश के इलाके, लोगों, उनके रीति-रिवाज़ों और उनकी अनोखी भाषा पर एक नज़र।
शुरूआती दिनों में सच्चाई की खोज करनेवाले
जिन लोगों ने दूसरे देशों में सच्चाई सीखी थी वे जॉर्जिया आकर राज का संदेश फैलाने लगे।
सभाओं से सबका विश्वास मज़बूत हुआ
मसीही सभाओं और जॉर्जियाई भाषा के प्रकाशनों से आगे चलकर बढ़ोतरी के लिए रास्ता कैसे खुल गया?
मैं अपनी ज़िंदगी बदलना चाहता था
अपनी फौजी सेवा पूरी करने के बाद दावीत सामकाराद्ज़े ने परमेश्वर से प्रार्थना की कि वह उसे अपनी ज़िंदगी सुधारने में मदद दे। अगले दिन उसकी मुलाकात यहोवा के साक्षियों से हुई।
मैंने यहोवा से मार्गदर्शन माँगा
तामाज़ी बीब्लाइया ने एक नए नगर में जाकर बसने से पहले परमेश्वर से मदद माँगी और पायी।
“परमेश्वर के लिए सबकुछ मुमकिन है”
जब नातेला ग्रीगोरीयादीस ने जॉर्जियाई भाषा में बाइबल के प्रकाशन छापने में साक्षियों की मदद की तो उसके सामने ऐसी समस्या खड़ी हुई जिसे पार करना “नामुमकिन” लगा।
जॉर्जियाई भाषा में बाइबल
पुरानी जॉर्जियाई भाषा में पायी गयी बाइबल की हस्तलिपियाँ ई.स. 450 या उससे भी पहले की हैं।
“परमेश्वर उसे बढ़ाता रहा।”—1 कुरिं. 3:6.
जॉर्जिया की आज़ादी के बाद यहोवा के साक्षियों की गिनती में कमाल की बढ़ोतरी हुई।
चरवाहों ने प्यार से सिखाया
कम्यूनिस्ट राज के खत्म होने के बाद, साक्षियों ने मंडलियों, सभाओं, अधिवेशनों और बाइबल के प्रकाशनों का अनुवाद करने का इंतज़ाम कैसे किया?
मेरा पति बस पढ़ता ही जा रहा था!
बाद्री कोपालीयानी अपनी नयी बाइबल पढ़ने के लिए इतना बेसब्र था कि उसे पूरा पढ़ने के लिए उसने कुछ दिन की छुट्टी ले ली।
अब तक आप लोग कहाँ थे?
आरतुर गेरेखेलीया को बपतिस्मा पाए एक साल भी नहीं हुआ था कि वह ऐसी जगह जाकर बस गया जहाँ राज प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत थी।
मुझे लगता था कि मैंने ज़िंदगी में सबकुछ पा लिया है
मादोना कांकीया पहले जॉर्जिया में कम्यूनिस्ट पार्टी की एक खास सदस्य थी। उसने यह सब छोड़कर एक नयी ज़िंदगी शुरू करने का फैसला किया।
सच्चा मसीही प्यार कभी नहीं मिटता
आबखाज़ीया में युद्ध के दौरान, ईगोर ओचीगावा और गीज़ो नारमानीया ने अपने मसीही भाई-बहनों और दूसरों तक खाने-पीने की चीज़ें और प्रकाशन पहुँचाए।
मैंने अपनी आँखों से देखा कि बाइबल क्या कहती है!
पेपो देवीद्ज़े को साक्षियों की शिक्षाएँ पसंद नहीं थीं, फिर भी उसने अपनी माँ की सलाह मानी,“खुद जाकर देख कि वे क्या सिखाते हैं।”
‘अच्छे और बुरे समय’ में आशीषें।—2 तीमु. 4:2
इन सालों के दौरान प्रचारकों की गिनती तेज़ी से बढ़ रही थी। मगर तभी एक ऐसी जगह से विरोध शुरू हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था।
धमकियों के बावजूद उन्होंने यहोवा की सेवा नहीं छोड़ी
जॉर्जिया में यहोवा के साक्षियों पर होनेवाली हिंसा के बारे में जानकर वहाँ की जनता ने क्या किया?
“यही यहोवा के सेवकों की विरासत है।”—यशा. 54:17
जो प्रचारक ज़्यादा सेवा करने के लिए मेहनत करते हैं उन्हें परमेश्वर से आशीष मिलती है।
उन्होंने अपने महान सृष्टिकर्ता को याद रखा
जॉर्जिया के पायनियरों में से एक-तिहाई जन 25 साल या उससे कम उम्र के हैं।
कुर्दी लोगों ने सच्चाई स्वीकार की
परमेश्वर का डर माननेवाले अपनी भाषा में सच्चाई सुनकर बहुत खुश हैं।
प्यार के लिए सरहदें नहीं होतीं
एक बच्ची की दादी और नानी ने भाई-बहनों का प्यार महसूस किया।