इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 9

फिरदौस कब आएगा?

फिरदौस कब आएगा?

दुनिया के बुरे हालात दिखाते हैं कि परमेश्‍वर का राज जल्द ही कदम उठाएगा। लूका 21:10, 11; 2 तीमुथियुस 3:1-5

आखिरी दिनों में होनेवाली आम समस्याएँ—जुआ खेलना, यद्ध, बीमारी, महामारी, माँ-बाप की बात न माननेवाले बच्चे और घरेलू हिंसा

आज दुनिया में जो कुछ हो रहा है, उनमें से कई बातों के बारे में बाइबल में पहले ही बताया गया था। उसमें लिखा है कि इंसान पैसे से प्यार करेंगे, मौज-मस्ती के दीवाने होंगे, खून-खराबा करेंगे और माता-पिता की बात नहीं मानेंगे।

बड़े-बड़े भूकंप और युद्ध होंगे, अकाल पड़ेंगे और बीमारियाँ फैलेंगी। आज ऐसा ही हो रहा है।

यहोवा का साक्षी एक आदमी को राज की खुशखबरी का प्रचार कर रहा है

यीशु ने यह भी कहा कि परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी सारी धरती पर सुनायी जाएगी।—मत्ती 24:14.

परमेश्‍वर का राज सारी बुराइयाँ दूर करेगा। 2 पतरस 3:13

हर-मगिदोन में दुष्ट लोग को नाश किया जा रहा है, फिर शैतान और उसके दुष्ट दूतों को सज़ा दी जा रही है

यहोवा जल्द ही दुष्ट लोगों का नाश कर देगा।

शैतान और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों को सज़ा दी जाएगी।

यीशु स्वर्ग में अपनी राजगद्दी पर बैठा है और हर देश और जाति के लोग खुश हैं

जो परमेश्‍वर की सुनते हैं, वे एक धर्मी दुनिया में कदम रखेंगे, जहाँ कोई डर नहीं होगा, सभी एक-दूसरे पर भरोसा करेंगे और प्यार से रहेंगे।