इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बक्स 9च

जब “सबकुछ पहले जैसा” हो जाएगा

जब “सबकुछ पहले जैसा” हो जाएगा

प्रेषितों 3:21

प्रेषित पतरस ने भविष्यवाणी की थी कि ऐसा समय आएगा जब “सबकुछ पहले जैसा” कर दिया जाएगा। यह समय तब शुरू हुआ जब मसीह राजा बना। यह उसके हज़ार साल के राज के आखिर तक चलता रहेगा।

  1. 1914​—यीशु को स्वर्ग में राजा बनाया गया। परमेश्‍वर के लोगों के बीच 1919 से शुद्ध उपासना बहाल होने लगी

    आखिरी दिन

  2. हर-मगिदोन​—जब मसीह का हज़ार साल का राज शुरू होगा, तो बड़े पैमाने पर “सबकुछ पहले जैसा” हो जाएगा। धरती पर वफादार लोगों को कई आशीषें मिलेंगी

    हज़ार साल का राज

  3. हज़ार साल के राज का अंत​—यीशु बहाली का काम पूरा कर देगा और अपने पिता को राज सौंप देगा

    फिरदौस

यीशु के राज में . . .

  • परमेश्‍वर के नाम की महिमा होगी

  • बीमार लोग स्वस्थ हो जाएँगे

  • बूढ़े जवान हो जाएँगे

  • मरे हुए ज़िंदा हो जाएँगे

  • वफादार लोग परिपूर्ण हो जाएँगे

  • धरती फिरदौस बन जाएगी