कुछ और सुझाव—ख
मुझे बातचीत कब रोक देनी चाहिए?
प्रचार करते वक्त शायद हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलें जो हमारी बात से राज़ी न हो या जो हमसे सवाल करे। अगर वह सच में उस बारे में और जानना चाहता है तो हम बातचीत जारी रखेंगे। हम ऐसे ही लोगों को तो ढूँढ़ रहे हैं ‘जो हमेशा की ज़िंदगी पाने के लायक अच्छा मन रखते हैं।’—प्रेषि. 13:48.
लेकिन हो सकता है कोई गुस्से में हो या सिर्फ बहस करना चाहता हो। या शायद आपको लगे कि सामनेवाला इस वक्त बात नहीं करना चाहता। ऐसे में आप क्या करेंगे? प्यार से बात वहीं खत्म कर दीजिए। (नीति. 17:14) अगर हम उस वक्त सोच-समझकर बात करें और शांति बनाए रखें तो हो सकता है कि वह आगे चलकर बात करने के लिए तैयार हो जाए।—1 पत. 2:12.