इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 6

मसीही भाई-बहनों के साथ संगति करने से हमें क्या फायदा होता है?

मसीही भाई-बहनों के साथ संगति करने से हमें क्या फायदा होता है?

मेडागास्कर

नॉर्वे

लेबनॉन

इटली

हम यहोवा के साक्षी बिना नागा अपनी मसीही सभाओं में हाज़िर होते हैं, फिर चाहे वहाँ आने के लिए हमें घने जंगल से गुज़रना पड़े या खराब मौसम में निकलना पड़े। हम सभी ज़िंदगी की मुश्‍किलों का सामना करते हैं, दिन-भर के काम से थक जाते हैं, लेकिन फिर भी हम अपने मसीही भाई-बहनों के साथ इकट्ठा होना नहीं छोड़ते। आखिर हम सभाओं में आने के लिए इतनी मेहनत क्यों करते हैं?

इसमें हमारी भलाई है। पौलुस ने कहा कि हमें मंडली में आनेवाले लोगों में “गहरी दिलचस्पी” लेनी चाहिए। (इब्रानियों 10:24) “गहरी दिलचस्पी” लेने का मतलब है, दूसरों को अच्छी तरह जानना। मंडली में दूसरे परिवारों को करीबी से जानने से हम देख पाते हैं कि कुछ परिवारों ने उन चुनौतियों को पार किया है, जिनसे हम गुज़र रहे हैं और वे हमारी मदद कर सकते हैं।

हम सच्चे दोस्त बना पाते हैं। सभाओं में आनेवाले लोगों के साथ हमारी सिर्फ थोड़ी-बहुत जान-पहचान नहीं होती, बल्कि वे हमारे करीबी दोस्त होते हैं। सभाओं के अलावा हम दूसरे मौकों पर भी साथ वक्‍त बिताते हैं और अच्छे किस्म के मनोरंजन का मज़ा उठाते हैं। मसीही भाई-बहनों की संगति का हम पर क्या अच्छा असर होता है? हम एक-दूसरे की और भी कदर करने लगते हैं, जिससे हमारा प्यार और गहरा हो जाता है। और जब उनमें से किसी पर मुसीबत आती है, तो एक अच्छे दोस्त के नाते हम तुरंत उसकी मदद करते हैं। (नीतिवचन 17:17) मंडली में सबके साथ संगति करने से हम दिखाते हैं कि हम “एक-दूसरे की फिक्र” करते हैं।—1 कुरिंथियों 12:25, 26.

हम आपको बढ़ावा देते हैं कि आप उन लोगों से दोस्ती करें, जो परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी कर रहे हैं। यहोवा के साक्षियों के बीच आपको ऐसे दोस्त मिलेंगे। हमारी गुज़ारिश है कि कोई भी बात आपको हमारे साथ संगति करने से रोकने न पाए।

  • सभाओं में मसीही भाई-बहनों के साथ संगति करना क्यों हमारे लिए फायदेमंद है?

  • आप कब हमारी मंडली में आना चाहेंगे?