पलिश्त; पलिश्ती
इसराएल के दक्षिणी तट पर बसा देश पलिश्त कहलाता था। जो लोग क्रेते से आकर यहाँ बस गए वे पलिश्ती कहलाए। दाविद ने उन्हें हरा दिया था, फिर भी वे किसी के अधीन नहीं थे और इसराएल के दुश्मन बने रहे। (निर्ग 13:17; 1शम 17:4; आम 9:7)—अति. ख4 देखें।