इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

नाजायज़ यौन-संबंध

नाजायज़ यौन-संबंध

इसका यूनानी शब्द है पोर्निया।  यह शब्द ऐसे यौन-संबंधों के लिए इस्तेमाल होता है जो परमेश्‍वर की नज़र में गलत हैं। जैसे, व्यभिचार, वेश्‍या के काम, दो कुँवारे लोगों के बीच यौन-संबंध जिनकी एक-दूसरे से शादी नहीं हुई, समलैंगिकता और जानवरों के साथ यौन-संबंध। प्रकाशितवाक्य में यह शब्द लाक्षणिक तौर पर इस्तेमाल हुआ है। उसमें बताया गया है कि “महानगरी बैबिलोन” ताकत और दौलत पाने के लिए दुनिया के शासकों के साथ नाजायज़ यौन-संबंध रखती है। (प्रक 14:8; 17:2; 18:3; मत 5:32; प्रेष 15:29; गल 5:19)​—वेश्‍या देखें।