इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 1

दुनिया की शुरूआत से लेकर बाढ़ तक

दुनिया की शुरूआत से लेकर बाढ़ तक

आसमान और धरती को किसने बनाया? किसने सूरज, चाँद, तारे और बाकी सब चीज़ों को बनाया? इन सवालों का सही जवाब, बाइबल में दिया गया है। उसमें लिखा है कि ये सब चीज़ें परमेश्‍वर ने बनायी हैं। इसलिए हम अपनी इस किताब की शुरूआत उन कहानियों से करेंगे, जिनमें बताया गया है कि ये सब चीज़ें कैसे बनायी गयीं।

सबसे पहले परमेश्‍वर ने स्वर्गदूतों को बनाया। पर हम उन्हें देख नहीं सकते, ठीक जैसे हम परमेश्‍वर को नहीं देख सकते। स्वर्गदूतों को बनाने के बाद परमेश्‍वर ने यह धरती बनायी, ताकि इस पर हम जैसे लोग रह सकें। फिर परमेश्‍वर ने पहले इंसान, आदम और हव्वा को बनाया। उसने उन्हें एक सुंदर बगीचे में रखा। लेकिन उन्होंने परमेश्‍वर की बात नहीं मानी, इसलिए उन्होंने हमेशा तक जीने का मौका खो दिया।

आदम को बनाने के 1,656 साल बाद पूरी धरती पर एक बाढ़ आयी। तब तक कई स्वर्गदूत बुरे बन चुके थे, जिनमें शैतान सबसे बुरा था। धरती पर कैन और दूसरे कई लोग बुरे बन गए थे। कुछ तो बहुत ही ताकतवर थे। लेकिन धरती पर अच्छे लोग भी थे, जैसे हाबिल, हनोक और नूह। भाग 1 में हम इन सब लोगों के बारे में और उनके समय में क्या-क्या हुआ, इस बारे में जानेंगे।

 

इस भाग में

कहानी 1

दुनिया की शुरूआत

सृष्टि के शुरूआत की कहानी समझने में आसान और रोमांचक है​—जवानों के लिए भी।

कहानी 2

एक खूबसूरत बगीचा

उत्पत्ति की किताब में बताया गया है कि परमेश्‍वर ने अदन के बगीचे को बेहद खूबसूरत बनाया था। और वह चाहता था कि पूरी धरती इस बगीचे की तरह खूबसूरत बन जाए।

कहानी 3

पहला आदमी और औरत

परमेश्‍वर ने आदम और हव्वा को बनाया और उन्हें अदन के बगीचे में रखा। यह दुनिया का सबसे पहला शादीशुदा जोड़ा है।

कहानी 4

उन्हें अदन बगीचे से बाहर क्यों निकाल दिया गया

उत्पत्ति की किताब हमें बताती है कि खूबसूरत फिरदौस कैसे खो गया।

कहानी 5

मुश्‍किल ज़िंदगी की शुरूआत

अदन के बगीचे के बाहर, आदम और हव्वा को कई मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने परमेश्‍वर की बात मानी होती तो उनकी और उनके बच्चों की ज़िंदगी में खुशियाँ होती।

कहानी 6

एक अच्छा बेटा और एक बुरा बेटा

उत्पत्ति की किताब में दर्ज़ कैन और हाबिल की कहानी हमें सिखाती है कि हमें किस तरह के इंसान बनना चाहिए​—और देर होने से पहले हमें अपना रवैया बदलना चाहिए।

कहानी 7

एक बहादुर आदमी

हनोक की मिसाल दिखाती है कि आप तब भी सही काम कर सकते हैं जब आपके आस-पास के लोग बुरे काम कर रहे हों।

कहानी 8

धरती पर नफिलीम

उत्पत्ति की किताब के अध्याय 6 में लंबे-चौड़े और ताकतवर आदमियों के बारे में बताया है जो दूसरों को चोट पहुँचाते थे। यह लंबे-चौड़े आदमी जो नफिलीम कहलाते थे उन दुष्ट स्वर्गदूतों के बच्चे थे, जो स्वर्ग छोड़कर धरती पर इंसान बनकर आए थे।

कहानी 9

नूह का जहाज़

नूह और उसका परिवार बाढ़ से बच गया, क्योंकि उन्होंने परमेश्‍वर की बात मानी, लेकिन बाकी लोगों ने परमेश्‍वर की बात नहीं मानी।

कहानी 10

पूरी धरती पर आयी बाढ़

जब नूह लोगों को चेतावनी दे रहा था तब लोग उसके संदेश पर हँस रहे थे। पर जैसे ही आकाश से पानी बरसने लगा, तो उनकी हँसी बंद हो गयी। जानिए कि कैसे नूह के जहाज़ से उसकी, उसके परिवार की और कई जानवरों की जान बच गयी।