क्या बपतिस्मा लेना ज़रूरी है?
अध्याय 37
क्या बपतिस्मा लेना ज़रूरी है?
आगे दी बातों पर सही या गलत पर निशान लगाइए:
यहोवा की सेवा करने के लिए बपतिस्मा लेना ज़रूरी है।
□ सही
□ गलत
बपतिस्मा लेने की सबसे बड़ी वजह है कि आप पाप करने से दूर रहेंगे।
□ सही
□ गलत
बपतिस्मा लेने से आप इस दुनिया के नाश से बच सकते हैं।
□ सही
□ गलत
अगर आप बपतिस्मा लेंगे तो आपको अपने कामों का हिसाब देना पड़ेगा, नहीं लेंगे तो नहीं देना पड़ेगा।
□ सही
□ गलत
अगर आपके दोस्त बपतिस्मा ले रहे हैं तो आपको भी बपतिस्मा लेना चाहिए।
□ सही
□ गलत
अगर आप परमेश्वर के स्तरों के मुताबिक जी रहे हैं, उसके साथ अपनी दोस्ती पक्की कर रहे हैं और दूसरों को अपने विश्वास के बारे में बता रहे हैं, तो आप शायद बपतिस्मा लेने के बारे में सोचें। लेकिन आप कैसे जान सकते हैं कि आप यह कदम उठाने के लिए तैयार हैं या नहीं? यह जानने के लिए आइए हम उन बातों पर ध्यान दें, जिन पर आपने सही या गलत पर निशान लगाया है।
● यहोवा की सेवा करने के लिए बपतिस्मा लेना ज़रूरी है।
सही। यीशु ने अपने चेलों को आज्ञा दी कि उन्हें बपतिस्मा लेना चाहिए। (मत्ती 28:19, 20) खुद यीशु ने भी बपतिस्मा लिया था। इसलिए उसका चेला बनने के लिए ज़रूरी है कि आप बपतिस्मा लें। लेकिन आपको यह कदम तभी उठाना चाहिए जब आप सच में बपतिस्मा लेना चाहते हों और जब आप यह समझते हों कि इसके साथ क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ आती हैं।
● बपतिस्मा लेने की सबसे बड़ी वजह है कि आप पाप करने से दूर रहेंगे।
गलत। जब आप बपतिस्मा लेते हैं तो आप सब लोगों पर ज़ाहिर करते हैं कि आपने अपना जीवन यहोवा को समर्पित किया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि समर्पण करने से आप गलत काम करने से रुक जाएँगे। इसके बजाय आप गलत काम करने से इसलिए दूर रहेंगे क्योंकि आप अपनी मरज़ी से यहोवा की आज्ञा मानना चाहते हैं। और इसी वजह से तो आपने अपना जीवन उसे समर्पित किया है।
● बपतिस्मा लेने से आप इस दुनिया के नाश से बच सकते हैं।
सही। बाइबल में बताया गया है कि अगर हम इस दुनिया के नाश से बचना चाहते हैं, तो बपतिस्मा लेना एक ज़रूरी कदम है। (1 पतरस 3:21) लेकिन सिर्फ बपतिस्मा लेना इस बात की गारंटी नहीं है कि हम बच जाएँगे। इसलिए इस इरादे से बपतिस्मा लेना सही नहीं होगा। इसके बजाय आपको बपतिस्मा इसलिए लेना चाहिए क्योंकि आप यहोवा से प्यार करते हैं और हमेशा पूरे दिल से उसकी सेवा करना चाहते हैं।—मरकुस 12:29, 30.
● अगर आप बपतिस्मा लेंगे तो आपको अपने कामों का हिसाब देना पड़ेगा, नहीं लेंगे तो नहीं देना पड़ेगा।
गलत। याकूब 4:17 में लिखा है, “अगर कोई सही काम करना जानता है फिर भी नहीं करता, तो वह पाप करता है,” फिर चाहे उसने बपतिस्मा लिया हो या न लिया हो। इसलिए अगर आप सीख चुके हैं कि क्या करना सही है और आपमें अपनी ज़िंदगी के फैसले लेने की समझ है, तो अच्छा रहेगा कि आप बपतिस्मे के बारे में किसी से बात करें। आप चाहें तो अपने मम्मी या पापा से या फिर मंडली के किसी समझदार भाई या बहन से बात कर सकते हैं। वे यह जानने में आपकी मदद कर सकते हैं कि बपतिस्मा लेने के लिए आपको क्या करना होगा।
● अगर आपके दोस्त बपतिस्मा ले रहे हैं तो आपको भी बपतिस्मा लेना चाहिए।
गलत। बपतिस्मा लेने का फैसला आपका अपना होना चाहिए। (भजन 110:3) आपको तभी बपतिस्मा लेना चाहिए जब आप पूरी तरह समझते हों कि यहोवा का एक साक्षी बनने के साथ क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ आती हैं और जब आपको पक्का यकीन हो कि आप ये ज़िम्मेदारियाँ उठाने के लिए तैयार हैं।—सभोपदेशक 5:4, 5.
ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा कदम
बपतिस्मा लेना ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा कदम है। इससे आपको कई आशीषें मिलेंगी। पर साथ ही आप पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी आएगी। वह है कि आप यहोवा से जो समर्पण का वादा करेंगे उसे पूरा करना।
क्या आप अपना जीवन यहोवा को समर्पित करने को तैयार हैं? अगर हाँ तो आपको बहुत खुशी मिलेगी। आप पूरे दिल से यहोवा की सेवा कर पाएँगे और अपने जीने के तरीके से दिखा पाएँगे कि आप उससे प्यार करते हैं।—मत्ती 22:36, 37.
खास आयत
“तुम अपने शरीर को जीवित, पवित्र और परमेश्वर को भानेवाले बलिदान के तौर पर अर्पित करो। इस तरह तुम अपनी सोचने-समझने की शक्ति का इस्तेमाल करते हुए पवित्र सेवा कर सकोगे।”—रोमियों 12:1.
इसे आज़माइए
मम्मी-पापा के साथ मिलकर मंडली के किसी ऐसे भाई या बहन से बात कीजिए, जो बपतिस्मा लेने में आपकी मदद कर सके।—प्रेषितों 16:1-3.
क्या आप जानते हैं . . . ?
बपतिस्मा लेना उस “निशान” का एक ज़रूरी भाग है, जो विनाश से बचनेवालों पर लगाया जाएगा।—यहेजकेल 9:4-6.
अब आपकी बारी!
बपतिस्मा लेने के लिए मैं बाइबल की कौन-सी शिक्षाएँ अच्छी तरह समझना चाहूँगा? ․․․․․
बपतिस्मा लेने के बारे में मैं अपने मम्मी-पापा से क्या पूछूँगा? ․․․․․
आप क्या कहेंगे?
● बपतिस्मा लेना ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा कदम क्यों है?
● कुछ नौजवान क्यों जल्दबाज़ी में बपतिस्मा लेते हैं?
● कुछ नौजवान क्यों बपतिस्मा लेने से पीछे हटते हैं?
[बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
“मैंने बपतिस्मा लिया है, यह बात हमेशा याद रखने से मैं सही फैसले ले पाती हूँ और ऐसे कामों से दूर रहती हूँ जिनके बुरे नतीजे हो सकते हैं।”—हौली
[बक्स/तसवीर]
बपतिस्मे के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल
बपतिस्मा किस बात की निशानी है? जब आपको पानी के अंदर पूरी तरह डाला जाता है, तो यह ऐसा है मानो आपकी बीती ज़िंदगी खत्म हो गयी है। और जब आपको पानी से बाहर लाया जाता है तो यह ऐसा है मानो आप एक नयी ज़िंदगी की शुरूआत कर रहे हैं। आप अपने मन-मुताबिक जीना छोड़कर यहोवा की मरज़ी के मुताबिक जीने लगते हैं।
यहोवा को अपना जीवन समर्पित करने का क्या मतलब है? इसका मतलब है कि आपकी ज़िंदगी पर आपका हक नहीं होगा, क्योंकि आप वादा करते हैं कि अब से आप हमेशा पहले उसकी मरज़ी पूरी करेंगे। (मत्ती 16:24) यह समर्पण करने के लिए आपको यहोवा से अकेले में प्रार्थना करनी होगी। और अच्छा होगा कि आप ऐसा बपतिस्मा लेने से कुछ समय पहले करें।
बपतिस्मा लेने से पहले आपको क्या-क्या कदम उठाने हैं? आपको बाइबल के मुताबिक अपनी ज़िंदगी जीनी होगी। अपने विश्वास के बारे में दूसरों को बताना होगा। यहोवा के साथ अपनी दोस्ती गहरी करने के लिए आपको लगातार प्रार्थना करनी होगी और बाइबल का अध्ययन करना होगा। आपको दूसरों के दबाव में आकर यहोवा की सेवा नहीं करनी चाहिए। यह आपका अपना फैसला होना चाहिए।
क्या बपतिस्मा लेने की कोई उम्र है? उम्र मायने नहीं रखती। फिर भी यह ज़रूरी है कि आप अच्छी तरह समझें कि यहोवा को अपना जीवन देने का क्या मतलब है।
आप तब क्या कर सकते हैं जब आप बपतिस्मा लेना चाहते हैं, मगर आपके मम्मी-पापा आपको थोड़ा रुकने के लिए कहते हैं? शायद वे चाहते हैं कि आप यहोवा की और भी अच्छी तरह सेवा करना सीखें। इसलिए उनकी बात मानिए और इस दौरान यहोवा के साथ अपनी दोस्ती भी पक्की कीजिए।—1 शमूएल 2:26.
[बक्स]
सवालों के जवाब
क्या आप बपतिस्मा लेने की सोच रहे हैं?
आप बपतिस्मा लेने के लिए तैयार हैं या नहीं, यह जानने के लिए आगे दिए सवालों पर गौर कीजिए। जवाब लिखने से पहले दी गयी आयतें पढ़िए।
आप किन तरीकों से दिखाते हैं कि आपको यहोवा पर भरोसा है?—भजन 71:5. ․․․․․
आप किन तरीकों से दिखाते हैं कि आपमें सही-गलत में फर्क करने की समझ है?—इब्रानियों 5:14. ․․․․․
आप कितनी बार प्रार्थना करते हैं? ․․․․․
आप किन बातों के बारे में प्रार्थना करते हैं? आपकी प्रार्थनाओं से कैसे पता चलता है कि आप यहोवा से प्यार करते हैं?—भजन 17:6. ․․․․․
प्रार्थना के मामले में आप कौन-सा लक्ष्य रखना चाहते हैं? ․․․․․
क्या आप नियमित तौर पर बाइबल का अध्ययन करते हैं?—यहोशू 1:8. ․․․․․
आप अपने निजी अध्ययन में क्या-क्या करते हैं? ․․․․․
अध्ययन के मामले में आप कौन-सा लक्ष्य रखना चाहते हैं? ․․․․․
क्या आप अच्छी तरह प्रचार करते हैं? (जैसे, क्या आप बाइबल की बातें दूसरों को समझा पाते हैं? क्या आप दिलचस्पी दिखानेवालों से दोबारा मिलते हैं? क्या आप एक बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं?
□ हाँ □ नहीं
जब आपके मम्मी-पापा प्रचार के लिए नहीं जाते, क्या तब भी आप जाते हैं?—प्रेषितों 5:42.
□ हाँ □ नहीं
आप प्रचार सेवा से जुड़ा कौन-सा लक्ष्य रखना चाहते हैं?—2 तीमुथियुस 2:15. ․․․․․
क्या आप सभी सभाओं में जाते हैं?—इब्रानियों 10:25. ․․․․․
आप किन तरीकों से सभाओं में हिस्सा लेते हैं? ․․․․․
जब आपके मम्मी-पापा सभा में नहीं जाते, (पर आपको जाने की इजाज़त देते हैं) क्या तब भी आप जाते हैं?
□ हाँ □ नहीं
क्या आपको यहोवा की बात मानने से खुशी मिलती है?—भजन 40:8.
□ हाँ □ नहीं
कुछ किस्सा लिखिए जब आप अपने दोस्तों के दबाव में नहीं आए।—रोमियों 12:2. ․․․․․
आप क्या कर सकते हैं ताकि यहोवा के लिए आपका प्यार बढ़े?—यहूदा 20, 21. ․․․․․
अगर आपके मम्मी-पापा और दोस्त यहोवा की सेवा करना छोड़ दें, क्या तब भी आप उसकी सेवा करते रहेंगे?—मत्ती 10:36, 37.
□ हाँ □ नहीं
[तसवीर]
शादी की तरह बपतिस्मा भी एक बड़ा कदम है। इसलिए यह सोच-समझकर लिया जाना चाहिए